राजस्थान तक पहुंची पंजाब संकट की आंच, गहलोत के ओएसडी के ट्वीट से सियासी माहौल गरमाया

Rajasthan Congress Crisis: CM अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने पार्टी हाईकमान पर सवाल खड़ा करने वाला एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे सियासी माहौल गरमा गया।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Published By :  Shreya
Update:2021-09-19 12:13 IST

अशोक गहलोत-लोकेश शर्मा (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Rajasthan Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस के संकट (Punjab Congress Crisis) की आंच राजस्थान तक पहुंचती दिख रही है। पंजाब कांग्रेस जैसी स्थितियां राजस्थान में भी काफी दिनों से बनी हुई है। हाईकमान इस संकट का अभी तक कोई समाधान नहीं खोज सका है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) का खेमा काफी दिनों से आमने-सामने हैं। दोनों खेमा एक-दूसरे पर सियासी हमले का कोई मौका नहीं चूकता।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) के इस्तीफे के हालात को लेकर राजस्थान की सियासत (Rajasthan Politics) भी गरमा गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा (OSD Lokesh Sharma) ने पार्टी हाईकमान पर सवाल खड़ा करने वाला एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे सियासी माहौल गरमा गया। सियासी हलकों और सोशल मीडिया में इसे लेकर विवाद गहराने के बाद शनिवार देर रात ओएसडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी फेस सेविंग के लिए ओएसडी से इस्तीफा लिया है। माना जा रहा है कि पंजाब में कैप्टन के इस्तीफे के बाद राजस्थान में भी सचिन पायलट खेमा और सक्रिय व हमलावर हो सकता है। 

भूपेश बघेल-अशोक गहलोत (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी जबर्दस्त गुटबाजी

दरअसल, कांग्रेस हाईकमान कई राज्यों में पार्टी के क्षत्रपों के आंतरिक संघर्ष से जूझ रहा है। पंजाब के अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी पार्टी गुटों में बंटी हुई है । इन गुटों के अगुआ एक-दूसरे को पटखनी देने का कोई मौका नहीं छोड़ते। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंह देव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था। पार्टी हाईकमान के दखल से मामला ठंडा तो पड़ गया है मगर चिंगारी भीतर ही भीतर अभी भी सुलग रही है। राजस्थान में पिछले साल पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की बगावत के बाद कांग्रेस हाईकमान उन्हें पार्टी में रोके रखने में कामयाब जरूर हुआ मगर अभी तक स्थितियां सामान्य नहीं हुई है।

सचिन पायलट खेमा समय-समय पर पार्टी नेतृत्व की ओर से किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाता रहा है। शनिवार को पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने हाईकमान पर तंज कसने वाला ट्वीट कर दिया। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। शर्मा का ट्वीट और इसे लेकर पैदा हुए विवाद के बाद लोकेश शर्मा का इस्तीफा राजस्थान की सियासत में जबर्दस्त चर्चा का विषय बन गया है।

गहलोत के ओएसडी का हाईकमान पर तंज

हालांकि गहलोत के ओएसडी ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है। मगर उनके ट्वीट की भाषा से समझा जा सकता है कि उनका इशारा साफ तौर पर कांग्रेस हाईकमान की ओर ही है। उन्होंने शनिवार को दोपहर करीब पौने दो बजे किए गए अपने ट्वीट में कहा है कि मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए। बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए।

शर्मा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ और इसे लेकर उन पर निशाना साधा जाने लगा। सियासी हलकों में इसे पंजाब के बारे में हाईकमान के फैसले पर सवाल उठाने वाला ट्वीट माना गया। यह भी कहा जाने लगा कि इस ट्वीट में गहलोत की भावना को व्यक्त किया गया है।

इससे ट्वीट के बाद गहलोत के रवैये को लेकर भी सवाल उठाए जाने लगे। इस ट्वीट की आड़ में सचिन पायलट खेमे के हमलावर होने की आहट से गहलोत भी सतर्क हो गए। गहलोत के मीडिया संबंधी कामों को देखने वाले शर्मा ने देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है की गहलोत की पहल पर ही उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है।

ओएसडी ने दी ट्वीट पर सफाई

ट्वीट को लेकर विवाद पैदा होने के बाद शर्मा की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मैंने आज तक पार्टी के किसी भी छोटे-बड़े नेता के खिलाफ पार्टी लाइन से हटकर कोई भी टिप्पणी नहीं की है। ओएसडी की जिम्मेदारी मिलने के बाद मैंने हमेशा मर्यादाओं का पालन किया है। फिर भी मेरे ट्वीट से अगर पार्टी, सरकार और आलाकमान की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं। उन्होंने जानबूझकर कोई गलती न करने और इस्तीफे पर मुख्यमंत्री से फैसला करने का अनुरोध किया है। 

नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

राजस्थान में रंग दिखाएगा पंजाब का घटनाक्रम

सियासी जानकारों का मानना है कि पंजाब के घटनाक्रम का असर आने वाले दिनों में राजस्थान में भी दिख सकता है। राजस्थान कांग्रेस में भी पंजाब जैसे हालात काफी दिनों से चल रहे हैं। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खेमों के बीच सियासी जंग चल रही थी जिसकी परिणति कैप्टन के इस्तीफे के रूप में सामने आई है।

लगभग वैसे ही हालात राजस्थान में भी हैं। यहां भी सचिन पायलट के खेमे ने काफी दिनों से मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। सचिन पायलट की बगावत के बाद गहलोत और पायलट खेमे में काफी दिनों से जोर आजमाइश चल रही है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन जयपुर का कई दौरा कर चुके हैं मगर अभी तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। पंजाब के घटनाक्रम से पायलट खेमे को नई ताकत मिली है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पायलट खेमा एक बार फिर पूरी सक्रियता से गहलोत के खिलाफ अभियान छेड़ सकता है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News