Shamli News: खाप प्रतिनिधियों की बैठक, पहलवानों के समर्थन में दिल्ली कूच का ऐलान
Shamli News: बैठक में दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवाने के धरने को समर्थन का ऐलान किया गया।
Shamli News: शामली में खाप चैधरी व प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। बैठक में सभी ने एक सुर में यह तय किया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रही खाप पंचायतों को पूरा समर्थन है और भविष्य में किसी भी प्रकार की होने वाली पंचायतों व आंदोलन में उनकी पंचायती भी पूरा सहयोग करेगी। साथ ही पहलवानों के समर्थन में शामली से हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने का भी आह्वान किया गया।
दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली में चल रहे पहलवानों के आंदोलन के समर्थन के लिए शामली में निरवाल खाप चैधरी व अन्य खाप के प्रतिनिधियों ने एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सभी ने यह तय किया कि दिल्ली में चल रहे पहलवानों के आंदोलन को उनका पूरा समर्थन है। आज दिल्ली के जंतर मंतर पर जो खाप पंचायत हो रही है, उसके निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। आज की पंचायत के फैसले के बाद वह भी बड़ी संख्या में शामली से नागरिकों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे। खाप चैधरी व प्रतिनिधियों ने बताया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर आज देश की आन-बान और शान धरना दे रही है, जोकि सरासर नहीं होना चाहिए था, जो पहलवानों की मांग है उन्हें जल्द पूरा किया जाए। अगर पहलवानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो बड़ी संख्या में शामिल हुए आसपास के क्षेत्र से नागरिक पहुंचकर प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे और आंदोलन को पूर्ण रूप से सफल कर ही वहां से लौटेंगे।