गुजराती बैग्स पर अखिलेश: तस्वीर छिपा लोगे, फिर भी समाजवादी काम और रंग दिखेगा

सवाल ये है कि यूपी के बस्ते गुजरात में कैसे बंट रहे हैं। स्टीकर से तस्वीर तो छिपाई जा रही है, लेकिन समाजवादी काम और रंग फिर भी दिख रहे हैं।

Update: 2017-06-14 08:48 GMT
गुजराती बैग्स पर अखिलेश: तस्वीर छिपा लोगे, फिर भी समाजवादी काम और रंग दिखेगा

लखनऊ: सवाल ये है कि यूपी के बस्ते गुजरात में कैसे बंट रहे हैं। स्टीकर से तस्वीर तो छिपाई जा रही है, लेकिन समाजवादी काम और रंग फिर भी दिख रहे हैं। यह बात समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्विटर पर कही है।



दरअसल गुजरात के उदयपुर जिले में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर वाले लगभग 12,000 स्कूल बैग बांटे जाने का मामला सामने आया है। इन बैग्‍स पर 'खूब पढ़ो, खूब बढ़ो' टैगलाइन भी लिखी है।

जानकारी के मुताबिक, सूरत स्थित एक फर्म के जरिए ये स्कूल बैग बांटे गए। इन बैग्स पर गुजरात शिक्षा विभाग के स्टीकर लगाए जाने थे।

हालांकि, ज्यादातर बैग्स पर ऐसा ही किया गया, लेकिन करीब 5 फीसदी बैग ऐसे थे जिनमें गुजरात वाले स्टीकर के नीचे अखिलेश यादव की तस्वीर वाले स्टीकर थे।

मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Similar News