मोदी-विराट समेत ये हैं टॉप पर, ट्विटर ने जारी की दिग्गजों की सूची

सोशल मीडिया जगत में अपनी अलग पहचान बनाने प्रभावशाली तरीके से अपनी बात रखने के लिए भी जाना जाता है। ऐसे ही ट्विटर ने राजनीति,फिल्म,खेल से जुड़े 10 ऐसे लोगों की लिस्ट जारी की है,

Update:2019-12-10 19:03 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया जगत में अपनी अलग पहचान बनाने प्रभावशाली तरीके से अपनी बात रखने के लिए भी जाना जाता है। ऐसे ही ट्विटर ने राजनीति,फिल्म,खेल से जुड़े 10 ऐसे लोगों की लिस्ट जारी की है, जिसमें मोदी-विराट समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं तो आइए जानते हैं...

राजनीति में कौन-कौन है टॉप पर

इसमें राजनीति के क्षेत्र की बात की जाए तो प्रधानमंत्री मोदी पहले स्थान पर तो कांग्रेस के राहुल गांधी दूसरे स्थान पर वहीं ग्रहमंत्री अमित शाह तीसरे स्थान पर हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल चौथे स्थान पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पाँचवे स्थान पर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल छठें,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सातवें,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आठवें,सासंद गौतम गंभीर नवें एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दसवें स्थान पर हैं।

राजनीति में महिलाओं में कौन-कौन है टॉप पर

अगर महिलाओं की सूची की बात की जाए तो यूपी के अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी पहले स्थान पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा दूसरे स्थान पर वहीं विदेश मंत्री रही सुष्मा स्वराज का ट्विटर एकाउंट उनकी मृत्यु के बाद भी तीसरे स्थान पर अपना जलवा बनाये हुए हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण चौथे स्थान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पाचवें स्थान पर प्रियंका चतुर्वेदी छठें,अलका लांबा सातवें, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आठवें,महबूबा मुफ्ती नवें,आप पार्टी की नेता आतिशी दसवें स्थान पर हैं।

खेल जगत में कौन-कौन है टॉप पर

खेल जगत से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पहले स्थान पर,महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर,रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर, सचिन तेंडुलकर चौथे स्थान पर,वीरेंद्र सहवाग पाचवें स्थान पर,हरभजन सिहं छठें स्थान पर,युवराज सिंह सातवें स्थान पर,हार्दिक पांङया आठवें स्थान पर,रविंद्र सिंह जडेजा नवें स्थान पर,जसप्रीत बुमराह दसवे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें—पेशाब करना पड़ा महंगा: करते ही दे लाठी-दे लाठी, यहां जानें ऐसा क्या हुआ

ये भी पढ़ें—ये जानना है जरूरी! पैतृक संपत्ति में बेटी का क्या है अधिकार, क्या है कानून

महिला खिलाडियों में कौन-कौन है टॉप पर

महिला खिलाडियों की बात की जाए तो पीवी सिंधु पहले स्थान पर,हिमा दास दूसरे स्थान पर,साइना नेहवाल तीसरे,सानिया मिर्जा चौथे,मिताली राज पाचवे,मैरी काँम छठें,स्मृति मंधाना सातवें,दुति चंद आठवें,मानसी नयना ज्योति नवें और रानी रामपाल दसवें स्थान पर हैं।

फिल्म जगत में कौन-कौन है टॉप पर

फिल्म जगत सबसे ज्यादा ट्विटर पर एक्टिव रहने वालों की सूची सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पहले स्थान पर,अक्षय कुमार दूसरे स्थान पर,सलमान खान तीसरे स्थान पर,शाहरूख खान चौथे स्थान पर,विजय पांचवे स्थान पर,एआर रहमान छठें स्थान पर,रनवीर सिंह सातवें स्थान पर,अजय देवगन आठवें स्थान पर,महेश बाबू नवें स्थान पर,अतली दसवें स्थान पर हैं।

महिला कलाकारों की बात की जाए तो सोनाक्षी सिन्हा पहले पर,अनुष्का शर्मा दूसरे स्थान पर,गायिका लता मंगेश्कर तीसरे स्थान पर,अर्चना कलपथी चौथे स्थान पर,प्रियंका चोपडा जोन्स पांचवे स्थान पर,आलिया भट्ट छठें स्थान पर,काजल अग्रवाल सातवें स्थान पर, सनी लियोनी आठवें स्थान पर,माधुरी दीक्षित नवें स्थान पर,राकूल सिंह दसवें स्थान पर रही।

वहीं, सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाले हैश टैग्स की अगर बात की जाए तो #लोकसभा चुनाव 2019 प्रथम,#चन्द्रयान2 दूसरे नंबर पर#सीडब्लयूसी19 तीसरे पर,#पुलवामा# आर्टिकल370,#बीगिल,#दीपावली#अवेंजर्ससेंडगेम#अयोध्यावर्डिक्ट#ईदमुबारक काफी ज्यादा चर्चित रहा है।

Tags:    

Similar News