यूपी में आंशिक लॉकडाउन दो दिन बढ़ा, हाईकोर्ट ने संपूर्ण लॉकडाउन के लिए कहा है

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सबसे अधिक प्रभावित शहरों में आंशिक की जगह संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की सलाह दी थी।

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update:2021-05-03 13:38 IST

सांकेतिक तस्वीर(साभार-सोशल मीडिया)

लखनऊ: कोविड-19 महामारी के सबसे घातक सप्ताह में भारत में पिछले सात दिनों में 26 लाख से अधिक नए मामले आने और लगभग 23 हजार 800 लोगों मौतें होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थिति को देखते हुए कोरोना लॉकडाउन को दो दिन और बढ़ा दिया है। वर्तमान में जारी लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को सुबह सात बजे समाप्त हो रही थी। अब मंगलवार और बुधवार को भी लॉकडाउन रहेगा। हालांकि दैनिक संक्रमण के मामलों की संख्या में मामूली गिरावट आई है बावजूद इसके हालात गंभीर बने हुए हैं।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में रविवार को सुबह तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 290 मरीजों की मौत हो गई और 30,983 नये मरीज पाए गये हैं। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 290 संक्रमितों की मौत हो गई और अब तक कुल 13,162 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।

36,650 संक्रमित संक्रमण 

सूबे में 30,983 नये मरीज पाये जाने के बाद अब तक कुल मामलों की संख्या 13,13,361 हो गई है। सरकार का दावा है कि राज्य में अब नये संक्रमितों की तुलना में उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। राज्य में मिले 30,983 संक्रमितों की तुलना में पिछले 24 घंटे में 36,650 संक्रमित संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

 सांकेतिक तस्वीर ( साभार- सोशल मीडिया)

गौरतलब है कि कोरोना से हालात की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार को 19 अप्रैल को सबसे अधिक प्रभावित शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की सलाह दी थी लेकिन यूपी सरकार इसके अगले दिन ही सुप्रीम कोर्ट जाकर इस आदेश के खिलाफ स्टे ले आई थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हम इस आदेश पर स्टे दे रहे हैं लेकिन आप हाई कोर्ट के आब्जर्वेशन पर ध्यान दें।

कोरोना से बढ़ते संकट के मामलों 

इसके बावजूद सरकार ने इस आदेश पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद 28 अप्रैल को हाईकोर्ट ने कोरोना से बढ़ते संकट के मामलों पर सुनवाई करते हुए फिर कहा कि हम आप से एक बार फिर कह रहे हैं दो सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन लगाएं। लेकिन सरकार ने फिलहाल इसको तवज्जो न देते हुए आंशिक लॉकडाउन को दो दिन बढ़ाया है। सरकार को उम्मीद है कि इससे कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगा लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News