आइए हम हमेशा याद रखें, आगे का रास्ता सावधानियाँ हैं, न कि घबराहट। आइए हम JantaCurfew को प्रभावी बनाएं। मैं जनता कर्फ्यू का समर्थन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को धन्यवाद देता हूं
JantaCurfew 22 मार्च के ये बने हीरो, खुद पीएम मोदी ने ऐसे जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रयासों के क्रम में इस रविवार, 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू को समर्थन देने के लिए एकजुट होने की दिशा में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रयासों के क्रम में इस रविवार, 22 मार्च को होने वाले JantaCurfew को समर्थन देने के लिए एकजुट होने की दिशा में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।
विभिन्न क्षेत्रों और कई संगठनों के प्रभावी और सफल लोग जनता कर्फ्यू के समर्थन में आगे आए हैं और उन्होंने इसे प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्र से एकजुट होने का आह्वान किया है।
जब इस तरह की प्रभावशाली आवाजें एक सामान्य कारण के लिए एक साथ आ सकती हैं, तो हमें पता है कि हम इस पर काम कर सकते हैं।Chitra Subramaniam
✔@chitraSD
इस तरह के प्रयासों में द्विदलीय समर्थन की सराहना की जाती है। हमें इस खतरे से मिलकर लड़ना होगा।
मैं अपने साथी भारतीयों से आग्रह करूंगा कि वे सुनें देश की कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्मी हस्तियां क्या कह रही हैं।I would urge my fellow Indians to listen to what some of the most distinguished film personalities of the country have to say. #IndiaFightsCorona
Kamal Haasan
✔@ikamalhaasan
मै पूरी निष्ठा से हमारे प्रधानमंत्री के #JantaCurfew के साथ हूं। इस असाधारण स्थिति में हमें असाधारण कदम उठाने होंगे। यह हमारे ऊपर आई विभीषिका है और संगठित होकर घरों में रहना है ताकि हम सुरक्षित रह सकें।
I stand in full solidarity with our Prime Minister’s call for #JantaCurfew.
In this extraordinary situation, we have to take extraordinary measures.
It’s a disaster that has befallen on us and by staying united and indoors, we can Stay Safe. (1/2)
खुशी है कि आप जैसे वरिष्ठ संपादक लड़ाई में शामिल हुए। COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में उचित जानकारी साझा करना आवश्यक हैRajat Sharma
✔@RajatSharmaLive
प्रधानमंत्री @narendramodi के राष्ट्र के नाम सम्बोधन में एक राजनेता का स्पर्श था। उनका #JantaCurfew विचार प्रशंसनीय है। मैं उनकी अपील का पूरा समर्थन करता हूं। आइए हम सभी #Coronavirus को हराने के लिए हाथ मिलाएं।
Prime Minister @narendramodi 's address to the nation had the touch of a statesman. His #JantaCurfew idea is praiseworthy. I fully support his appeal. Let us all join hands to defeat #Coronavirus .
जब रक्षा मामलों के बारे में भावुक लोग कोरोनोवायरस के खिलाफ सुरक्षा पर बोलते हैं, हम उन्हें बखुशी सुनते हैं!
GAURAV C SAWANT
✔@gauravcsawant
#JantaCurfew: यह #CoronavirusOutbreakindia को रोकने व जीवन बचाने का वाहक बनेगा। @PMOIndia पूरी तरह सही है। घरों में रहें। यह #Isolation सुनिश्चित करेगा कि #Virus और नहीं फैले। वायरस को मारने के लिए कंटेनर #घर पर रहना है। #IndiaFirst रखें। घरों में रहने से तमाम लोगों की जान बच जाएगी
#JantaCurfew: This will be a life saver & game changer #CoronavirusOutbreakindia. @PMOIndia is absolutely right. Stay home. #Isolation -this will ensure the #Virus does not spread. Contain to kill the virus. #StayHome. Keep #IndiaFirst. Staying Home will save many many many lives
विभिन्न खेलों के एथलीट और खिलाड़ी कोरोनावायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में जागरूकता बढ़ा रहे हैं। आइए हम उनकी अपील को दिल से लें और कोरोना को फैलने से रोके रखें!
Deepa Malik
✔@DeepaAthlete
मै #JanataCurfew का पूरा समर्थन करती हूं। जिसका 22 मार्च को हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आह्वान किया है। मै सबसे अनुरोध करूंगी कि शाम 5 बजे बालकनी में आकर #Covid19 से भारत को सुरक्षित रखने में जुटे लोगों का तालियां बजाकर आभार जताएं।
I fully support the #JanataCurfew as requested by our Hon. PM Shri. @narendramodi ji on 22nd March. I urge everyone to come to their balcony at 5 pm and clap as a mark of graditude for those who are keeping India safe against #Covid19
Lightning quick runners from different generations who have made the nation proud are appealing to the nation to come together for #IndiaFightsCorona.
Hima MON JAI
✔@HimaDas8
Let’s join hands with our honourable Prime Minister @narendramodi sir and observe #JantaCurfew on March 22 from 7 am to 9 pm IST. I salute all those who are working 24X7 for serving our nation against #COVID2019india #StaySafeStayHome #IndiaFightsCorona @PMOIndia
Explosive batsmen who've seen teams through crises have something to say to us.
Kevin Pietersen
✔@KP24
Namaste india
hum sab corona virus ko harane mein ek saath hai , hum sab apne apne sarkar ki baat ka nirdes kare aur ghar me kuch Dino ke liye rahe , yeh samay hai hosiyaar rahene ka .App sabhi ko der sara pyaarMy Hindi teacher - @shreevats1