वैलेंटाइन डे पर इन 10 गानों से करें प्यार का इजहार, पार्टनर का दिल आ जाएगा आप पर

अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपकी आंखों के सामने है तो जान लीजिए कि फोन पर या आपके मुंह से ये गाना 'आखों में तेरी अजब सी अदाएं हैं' सुनकर वो वाकई पिघल जाएगी।;

Update:2021-02-13 19:40 IST
अगर आप दोनों अभी भी अपने प्यार के इजहार को लेकर मन ही मन में उलझे हुए हैं तो सुनिए मिस्टर आशिक फिल्म का गाना और दीजिए अपनी खामोशियों को दिलकश आवाज।

लखनऊ: 14 फरवरी को वैलेंनटाइन डे है। फरवरी के महीने को लवरात्रि का महीना कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इन 8 दिनों में कईयों के दिल जुड़ते हैं तो कईयों की बनी बनाई बात बिगड़ जाती है।

लेकिन हम आपके लिए लेकर आए हैं वह 10 गीत जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड के सामने गाकर उसका दिल जीत सकते हैं।

इन गीतों को सुनाने के बाद आपको अपनी गर्ल फ्रेंड से कुछ भी कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वो आपसे जरूर प्यार कर बैठेगी।

Valentine’s Day Special: आज भी अमर हैं ये प्रेम कहानियां, जानें इनके बारे में

प्यार का इजहार करना है तो प्रेमिका को सुनाइए ये 10 गाने, कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी(फोटो:सोशल मीडिया)

1.प्यार के कागज पे

‘जिगर’ फिल्म में अजय देवगन ने करिश्मा कपूर से अपने प्रेम का इजहार करने के लिए इस गीत को गया था और उसके बाद से दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था।

एक बार आप भी इस गीत को अपनी गर्ल फ्रेंड के सामने गुनगुनाकर देखें उसे भी पक्का आपसे प्यार हो जाएगा।

प्यार का इजहार करना है तो प्रेमिका को सुनाइए ये 10 गाने, कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी(फोटो:सोशल मीडिया)

2.मैंने प्यार तुम्ही से किया है मैंने दिल भी तुम्ही को दिया है

‘फूल और कांटे’ फिल्म का ये गाना दो प्यार करने वाले लोगों की जुबान पर कभी न कभी आ ही जाता है। कई बार लडकों को प्रेमिका को मनाते हुए इस गीत को गाते हुए सुना जा चुका है।

दिल की हदों को छू लेने वाला ये गाना आप दोनों की धड़कनें जरूर एक कर देगा। अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में आंखें डालकर अगर आप दोनों ने ये गाना साथ में सुन लिया, तो खुदा कसम गजब हो जाएगा।

3.आखों में तेरी अजब सी अदाएं हैं

अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपकी आंखों के सामने है तो जान लीजिए कि फोन पर या आपके मुंह से ये गाना सुनकर वो वाकई पिघल जाएगी।

4.ऐ दिल है मुश्किल

अगर आपका प्यार आपसे नाराज है? तो जान लीजिए रणबीर कपूर के दिल से निकली ये आवाजें आपकी मोहब्बत को जरूर आपके पास ले आएगी।

5.सूरज हुआ मद्धम, चांद जलने लगा

‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म का ये गाना आज भी बेहद लोकप्रिय है। शाहरुख खान ने काजोल से अपने प्यार का इजहार करने के लिए ये गीत गया था। वैलेंनटाइन डे के दिन गर्लफ्रेंड के सामने आपको भी इस गाने को जरूर ट्राई करना चाहिए।

Valentine Day Special: बॉलीवुड की सुपरहिट ये जोड़ियां, जानें इनके बारे में

प्यार का इजहार करना है तो प्रेमिका को सुनाइए ये 10 गाने, कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी(फोटो:सोशल मीडिया)

6.दो पल का सांसों का कारवां

‘वीरा जारा’- शाहरुख और प्रीति जिंटा के इस गानें में इतना रोमांस है जो शब्दों में समेटना बड़ा मुश्किल है।

तो ये गाना आप दोनों एक साथ सुन भर लीजिए, उसके बाद सारे गिले शिकवे खत्म हो जाएंगे, बचेगा तो सिर्फ प्यार ही प्यार।

7.पहला नशा पहला खुमार

अगर ये आप दोनों का पहला वैलेंटाइन डे है तो कुछ मत सुनिए, बस सुनिए ‘कयामत से कयामत तक’ मूवी का आमिर खान और आयशा जुल्का ये क्यूट एण्ड रोमांटिक सॉन्ग।

अगर ये आप दोनों का पहला वैलेंटाइन डे है तो कुछ मत सुनिए, बस सुनिए आमिर खान और आयशा जुल्का ये क्यूट एण्ड रोमांटिक सॉन्ग।

8.तुझे देखा तो ये जाना सनम

डीडीएलजे का ये गाना भले ही गांव की हरियाली के बीच फिल्माया गया है, लेकिन शहर की भीडभाड़ के बीच परेशान जवां दिलों को यह गाना उतना ही सुकून देगा, जितना काजोल और शाहरुख को भी नहीं मिला होगा शायद।

9.आया मौसम दोस्ती का

इस बार अपनी गर्लफ्रेंड को सलमान खान और भाग्यश्री के ऊपर फिल्माया हुआ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का ये चर्चित गाना जरुर सुनाएं। वो आपसे जरूर प्यार कर बैठेगी।

प्यार का इजहार करना है तो प्रेमिका को सुनाइए ये 10 गाने, कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी(फोटो:सोशल मीडिया)

10. मेरा चांद मुझें आया है नजर

अगर आप दोनों अभी भी अपने प्यार के इजहार को लेकर मन ही मन में उलझे हुए हैं तो सुनिए मिस्टर आशिक फिल्म का गाना और दीजिए अपनी खामोशी को दिलकश आवाज।

Valentine’s Special: नाक पोछने से आंसू पोछने तक दिया साथ, ऐसा है हमसफर मेरा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

 

 

Tags:    

Similar News