Unlock 1.0: जानें, किस राज्य में कितनी छूट, क्या रहेगा बंद

30 जून तक जारी लॉकडाउन में सरकार ने इस बार कई छूट दी, हालाँकि कुछ बंदिशे अभी भी जारी रहेंगी। वहीं कई राज्य सरकारों ने भी अपने अपने प्रदेश के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। यूपी-एमपी समेत कई राज्य आज गाइडलाइन का एलान कर देंगे।

Update:2020-05-31 11:45 IST

लखनऊ: लॉकडाउन के पांचवे चरण क आगाज 1 जून से हो जाएगा। जिसे लेकर गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। 30 जून तक जारी लॉकडाउन में सरकार ने इस बार कई छूट दी, हालाँकि कुछ बंदिशे अभी भी जारी रहेंगी। वहीं कई राज्य सरकारों ने भी अपने अपने प्रदेश के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। यूपी-एमपी समेत कई राज्य आज गाइडलाइन का एलान कर देंगे।

केंद्र की 30 जून तक नई गाइडलाइंस

गृह मंत्रालय की लॉकडाउन 5.0 को लेकर जारी गाइड लाइन के मुताबिक, रात्रि कर्फ्यू में राहत दी गयी है। अब रात 9 से सयबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। पहले इसका समय शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक का था। कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से से छूट रहेगी। मॉल, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल आदि खोलने की इजाजत दी गई है। 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल जाएंगे।

यूपी में आज जारी होगी गाइडलाइन, मिल सकती है ये रियायते

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए योगी सरकार प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे सकती है।

-प्रदेश में मेट्रो रेल सेवा का संचालन शुरू करने की भी अनुमति दी जा सकती है।

-शॉपिंग मॉल्स और रेस्टोरेंट्स खोलने की भी इजाजत दी जी सकती है।

ये भी पढ़ेंः CM शिवराज का बड़ा तोहफाः किया ये एलान, 66 लाख छात्रों के खाते में भेजे करोड़ों

-स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों, प्रशिक्षण और कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दे सकती है।

-इसके साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही के लिए पास की जरूरत को भी योगी सरकार द्वारा खत्म किया जा सकता है।

बिहार में अनलॉक 1 में मिली ये छूट

-कंटेनमेंट जोन और रेड जोन से बाहर सभी दुकानें नियंत्रित ढंग से खोल सकेंगी।

-ओला/ उबेर एवं अन्य टैक्सी सिर्फ चिकित्सीय कारणों या रेलवे स्टेशन तक जाने और आने के लिए बुक कर सकते हैं।

-निजी बसों का परिचालन जिले के अंदर और अंतरजिला पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

-गाड़ियों पर भी प्रतिबंध रहेगा ।

-सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी प्रतिदिन बारी-बारी से 33 प्रतिशत उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें- G-7 सम्मेलन इतने दिन टाला: समिट में भारत हो सकता है शामिल, ट्रंप ने जताई इच्छा

प्राइवेट संस्थाओं के व्यवसायिक कार्यलयों में भी 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ खोलने की अनुमति होगी।

बिहार में अब स्‍कूल खुल सकते हैं, क्‍योंकि केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइंस (लॉकडाउन 5.0) में राज्य सरकारों को स्कूल कॉलेज खोलने के फैसले के लिए अधिकृत किया है।

गुजरात में लॉकडाउन में मिली ये छूट

-केंद्र की गाइडलाइन के आधार पर गुजरात सरकार ने भी प्रदेश की नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। गुजरात में अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। सभी दुकानें शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी।

-गुजरात स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें सभी जिलों में चलेंगी।

-सभी सरकारी ऑफिस सोमवार से खुल जाएंगे।

-होटल, रेस्त्रां, धार्मिक स्थल केंद्र के नियमों के आधार पर खुलेंगे।

राजस्थान में टूरिस्ट फ्री में करेंगे पर्यटन स्थल की सैर

राजस्थान सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है। राज्य में 1 जून से सभी पर्यटन स्थल खोल दिए जाएंगे। वहीं टूरिस्ट पहले सप्ताह तक मुफ्त में पर्यटन स्थल जा सकेंगे। तीसरे सप्ताह में आधा पैसा देकर पर्यटन स्थल घूमा जा सकेगा तो वहीं चौथे हफ्ते से पर्यटन स्थल का पूरा शुल्क देना होगा। इसके अलावा चिड़ियाघर और रणथंभोर टाइगर रिजर्व पार्क खोल दिया गया है लेकिन नाइट टूरिज्म और लाइट-साउंड शो बंद रहेंगे।

मध्य प्रदेश में जारी होगी गाइडलाइंस

मध्य प्रदेश में अभी नई गाइडलाइंस जारी नहीं हुई है, हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र की गाइडलाइंस जारी होने के पहले ही संकेत दिए थे कि वो राज्य में लॉकडाउन बढ़ाएंगे। वहीं गाइडलाइंस को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी शुरुआती दौर है, एक दिन बाद सारी तस्वीर साफ हो जाएगी कि अनलॉक-1 में कौन राज्य कितनी रियायत देगा और कोरोना की लड़ाई को किस ढंग से लड़ेगा।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News