T-20 Cricket: आज से आल इंडिया लॉयर्स T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, हिमाचल प्रदेश से होंगे मैच
All India Lawyers T20 Cricket Tournament: टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रहीं हैं जिनको चार ग्रुपों में बांटा गया है। हर पूल में तीन तीन टीमें हैं। हर टीम तीन लीग मैच खेलेगी।
All India Lawyers T20 Cricket Tournament: ऑल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का आयोजन हिमाचल प्रदेश के उना में 23 से 28 अक्टूबर 2023 तक होगा। इस टूर्नामेंट में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट्स की टीम के साथ 11 अन्य राज्यों के हाईकोर्ट के एडवोकेट्स की टीमें भाग लेंगी।
लीग में होंगे 18 मैच
टूर्नामेंट में लखनऊ, इलाहाबाद, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बंगाल, पंजाब, हिमाचल आदि टीमें खेल रहीं हैं। टूर्नामेंट के मैच इंदिरा क्रिकेट स्टेडियम ऊना, पेखूबेला क्रिकेट ग्राउंड ऊना और पीसीबीए क्रिकेट स्टेडियम संतोखगढ़ में होंगे। टूर्नामेंट का लाइव कवरेज यूट्यूब और फेसबुक पर होगा। टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रहीं हैं जिनको चार ग्रुपों में बांटा गया है। हर पूल में तीन तीन टीमें हैं। हर टीम तीन लीग मैच खेलेगी। यानी कुल 18 लीग मैच होंगे।
पूल मैचों में नेट रन रेट के आधार पर आठ टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी जिनमें चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। बाकी चार टीमें टूर्नामेंट प्लेट के लिए भिड़ेंगी। इस बार के टूर्नामेंट में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली की टीम "एपेक्स" अपना जलवा दिखाने को तैयार है, जिसने भुबनेश्वर में हुए पिछले टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं।