IPL 2022 CSK: चेन्नई और बेंगलोर के मैच में अंबाती रायुडू का हैरतअंगेज कैच, देखें विडियो
IPL 2022 CSK: शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की दमदार पारियों के बाद, दूसरी पारी में महेश तीक्षणा की शानदार गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हरा कर मैच जीत लिया।;
IPL 2022 CSK: इंडियम प्रीमियम लीग में रोज रोमांचक मैच देखने को मिल रहे है।कल शाम चेन्नई और बेंगलोर के बीच खेला गया मैच भी बहुत ही रोमांच भरा रहा है। शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की दमदार पारियों के बाद, दूसरी पारी में महेश तीक्षणा की शानदार गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 23 रन से हरा कर मैच जीत लिया। सीएसके की जीत में दुबे और उथप्पा की पारी ने तो फैन्स को इस सीजन पहली खुशी का स्वाद दिया है। अंबाती रायुडू ने जो कैच लिया उनकी भी जमकर चारों और तारीफ हो रही है।
अंबाती रायुडू का शानदार कैच
टीम के पुराने खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने मैच के दौरान एक ऐसा कमल का कैच पकड़ा की उसकी चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है। पहली पारी में बैटिंग नहीं मिलने के बाद दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए फिल्डिंग करने मैदान पर अंबाती उत्तर तो आरसीबी के आकाश का एक ऐसा हैरत अंगेज कैच पकड़ा की उसकी चारों तरफ तारीफ हो ही रही है, पूरी दुनिया में जिसने भी यह कैच देखा होगा वह यह बोल रहा है इस उम्र में! देखें उड़ता रायुडू का यह वीडियो
फैंस ने बता डाला आइपीएल का सबसे अच्छा कैच
आरसीबी की पारी के 16वें ओवर में जडेजा की गेंद आकाश दीप के बल्ले से लगकर हवा में शॉर्ट कवर की तरफ गई। जहां रायुडू फील्डिंग पर थें। गेंद रायुडू से काफी दूर थी, पर अंबाती ने 36 की उम्र में ऐसी छलांग लगाई, कि गेंद उनके हाथ में चिपक गई। कैच लेने के बाद रायुडू की खुशी का ठिकाना न रहा, फिर जडेजा दौड़कर गए रायुडू को गले से लगा दिया। इस कैच के बाद धोनी का रिएक्शन भी देखने लायक ही था। एक हाथ से लिए गए इस कैच को लोगों ने आईपीएल का बेस्ट कैच बता दिया है। इस सीजन यह सीएसके की लगातार चार के हार के बाद पहली जीत थी।