एंडरसन ने किया विराट पर कमेंट, अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब-'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे'
टीम इंडिया ने टेस्ट सीरिज के तीन टेस्ट मैचों में अपनी शानदार जीत दर्ज कराइ है। लेकिन इस जीत से इंग्लैंड की टीम बौखलाई हुई है। इंग्लैंड टीम के फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधतें हुए कहा कि भारतीय पिचों के ठीक होने के चलते विराट अपने घर के ही शेर है।;
नई दिल्ली : टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। लेकिन इस जीत से इंग्लैंड की टीम बौखलाई हुई है। इंग्लैंड टीम के फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय पिचों के ठीक होने के चलते विराट अपने घर के ही शेर हैं। इस बयान के बाद बीसीसीआई प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ पलटवार करते हुए कहा कि ''खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।''
सौजन्य : एएनआई
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
विराट को लेकर क्या कहा एंडरसन ने ?
-एंडरसन के मुताबिक विराट के फॉम में होने की वजह भातीय पिचों का ठीक होना भी है।
-एंडरसन ने यह भी कहा "मुझे नहीं लगता कि 2014 में इंग्लैंड दौरे की तुलना में विराट की टेक्नीक में ज्यादा बदलाव आया है।
-लेकिन विराट की भारतीय पिचों पर सारी कमियां छिप जाती हैं।
आगे की स्लाइड में विराट ने बनाए कई इतिहास...
-मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने टेस्ट करियर की 15वीं सेंचुरी लगाई।
-कोहली ने कप्तान के तौर पर 35 साल बाद एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
-विराट इस साल हजार रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर भी बने।
-एक साल में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान भी बन गए।
-विराट की कप्तानी में पिछले 17 मैच में से 4 ड्रॉ जरूर हुए, लेकिन टीम एक भी टेस्ट नहीं हारी।
-इससे पहले 1987 में कपिल की कप्तानी के दौरान ऐसा हुआ था।
-इसी के साथ टीम इंडिया ने 8 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली।
�