Argentina vs France Final: फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर इतिहास रच दिया। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में यह खिताब अपने नाम किया था। बता दें 120 मिनट के बाद भी विश्व कप के चैंपियन का फैसला नहीं हो सका है और दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से बराबरी पर रहा। 90 मिनट में 2-2 की बराबरी के बाद 30 मिनट के एक्सट्रा टाइम में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया। पहले मेसी ने 109वें मिनट में बढ़त दिलाई, फिर 117वें मिनट में एमबाप्पे ने पेनल्टी से गोल कर न सिर्फ हैट्रिक जमाई बल्कि टीम को 3-3 से बराबरी भी करवा दी। इसके बाद मैच का परिणाम पेनल्टी शूटआउट से निकला। जिसमें मेसी की अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर इतिहास रच दिया। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); दोनों टीमें जीत चुकी हैं दो-दो बार विश्वकप:फीफा विश्वकप का फाइनल मुकाबला रविवार यानी आज कतर के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर आज पूरी दुनिया की निगाहें रहने वाली है। कतर में पिछले एक महीने से फुटबाल के सबसे बड़े महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। इस महामुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की टीम अर्जेंटीना से भिड़ेगी। अर्जेंटीना के लिए इस विश्वकप की शुरुआत काफी चौंकाने वाली रही थी। जब उसे सऊदी अरब से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें दो-दो बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी हैं। फ्रांस 1998 और 2018 में चैंपियन बना था। दूसरी तरफ अर्जेंटीना की टीम ने 1978 और 1986 में यह खिताब अपने नाम किया था। अर्जेंटीना की टीम को इस ट्रॉफी का पिछले 36 सालों से लंबा इंतज़ार है। आज देखना होगा कि क्या मेसी अपने देश के लिए यह करिश्मा दोहरा पाते हैं या नहीं...? फाइनल मैच में इस प्रकार हैं दोनों टीमें: अर्जेंटीना: लियोनेल मेसी (कप्तान) एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), जूलियन अल्वारेज, नाहुएल मोलिना, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, एंजो फर्नांडीज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर और एंजेल डी मारिया।फ्रांस: हूगो लोरिस (गोलकीपर, कप्तान), किलियन एम्बाप्पे, ओलिवर गिरोड, जूल्स कुंडे, राफेल वरान, डायोट उपामेकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन राबियो और ओस्मान डेम्बेले।