Asia cup 2023 Ind vs Pak Highlights: एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम 24.1 ओवर का मैच खेलकर 147 पर पहुंची थी। भारत इस दौरान अपना 2 विकेट खो चुका था। जिसके बाद बारिश के कारण मैच रोक दिया गया। दोबारा मैच 10 सितंबर को नहीं खेला गया। जिससे मुकाबला रिज़र्व डे यानी 11 सितंबर पर शिफ्ट किया गया । इस दिन भी मैच दारी से शुरु हुआ। भारत ने पूरा 50 ओवर का मैच खेलकर 356 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाया। पकिस्तान को 357 रन का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान टीम 32 ओवर में ऑल आउट हो गई। 32 ओवर में पाकिस्तान 128 रन बनाकर आउट हो गई। जिससे भारत को पाकिस्तान पर बड़ी जीत मिली। 228 रन के अंतराल से मिली यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक बन चुकी है।