Asian Games 2018: भारत 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में

Update: 2018-08-19 03:28 GMT

जकार्ता: भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रविवार को 18वें एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। अपूर्वी और रवि की भारतीय टीम ने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर में दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय टीम को 835.3 अंक हासिल हुए।

यह भी पढ़ें: Asian Games 2018: भारतीय महिला कबड्डी टीम का विजयी आगाज

इस सूची में शीर्ष-5 टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया ने 836.7 अंकों के साथ कब्जा जमाया। मंगोलिया की टीम 832.1 अंकों के साथ तीसरे और चीन 831.1 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही। 829.8 अंकों के साथ ताइवान को पांचवां स्थान हासिल हुआ।

यह भी पढ़ें: Asian Games 2018: तैराकी के 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल से बाहर हुए सौरभ

अपूर्वी ने क्वालिफिकेशन में कुल 415.3 अंक हासिल किए। वहीं रवि ने 420.0 अंक अपने नाम किए। दोनों ने कुल 835.3 अंक हासिल कर फाइनल में कदम रखा है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News