Asian Games 2018: तैराकी के 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल से बाहर हुए सौरभ

Update: 2018-08-19 02:55 GMT

जकार्ता: भारतीय पुरुष तैराक सौरभ सांगवेकर ने एशियाई खेलों में रविवार को पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा के हीट-1 में दूसरा स्थान हासिल किया। इस कारण उन्हें सभी हीटों में हुई स्पर्धाओं में 24वां स्थान हासिल हुआ है। ऐसे में वह फाइनल स्पर्धा से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: फिल्म स्टार बनने का देखा था सपना, अब 79 साल की उम्र में देश के लिए जीतना चाहती हैं गोल्ड

सौरभ ने हीट-1 में एक मिनट और 54.87 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। हीट-1 में पहला स्थान कजाकिस्तान के आदिल कास्काबे ने पहला स्थान हासिल किया। फाइनल सूची में शीर्ष-8 खिलाड़ी ही पदक के लिए क्वालीफाई करते हैं और ऐसे में सौरभ इस स्पर्धा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News