RIO में भारतीय महिला शूटर्स ने किया निराश, फाइनल में जगह बनाने से चूकीं अपूर्वी और अयोनिका

इंडियन शूटर्स के लिए रियो ओलंपिक- 2016 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत की महिला शूटर अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकाम रहीं। चीन की डू ली महिला शूटिंग 10 मीटर एयर राइफल में 420.7 पॉइंट्स के साथ पहले, जर्मनी की बारबरा एंगलेडर 420.3 पॉइंट्स के साथ दूसरे और ईरान की एलाहेह अहमदी 417.8 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान में रहीं।

Update: 2016-08-06 15:27 GMT

रियो डी जेनेरियो: इंडियन शूटर्स के लिए रियो ओलंपिक- 2016 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत की महिला शूटर अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पॉल 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकाम रहीं।

अमेरिका ने जीता गोल्ड मैडल

-अमेरिका की 19 साल की वर्जीनिया थ्रेशर ने फाइनल शॉट में चीन की डू ली को पीछे छोड़ा।

-थ्रेशर ने 208 प्‍वाइंट हासिल कर गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

-चीन की लू डी ने 207 प्‍वाइंट हासिल कर सिल्वर और चीन की ही यी सिलिंग ने 185.4 प्‍वाइंट हासिल कर ब्रोंज मैडल अपने नाम किया।

अयोनिका पॉल का स्कोर

-अयोनिका पॉल ने पहली सीरीज में 102 अंक हासिल किए।

-इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए 104.5 अंक अर्जित किए।

-अयोनिका ने तीसरी सीरीज में 102.5 प्वाइंट्स बना लिए थे।

-लास्ट राउंड में अयोनिका का स्कोर 100 से भी कम रहा।

-अयोनिका पॉल ने क्वालीफाइंग इवेंट में 403 अंक हासिल करते हुए 47वां स्थान हासिल किया।

फाइल फोटो: अयोनिका पॉल

यह भी पढ़ें ... रियो में अतनु ने चलाए सटीक तीर, नॉकआउट के लिए किया क्वालीफाई

अपूर्वी चंदेला का स्कोर

-कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता अपूर्वी चंदेला ने पहली सीरीज में 104.2 अंक हासिल किए।

-इसके बाद अपुर्वी ने 102.7 अंक अर्जित किए।

-तीसरी सीरीज में 103.3 अंक मिले।

-लास्ट सीरीज़ में अपूर्वी ने 101.4 प्वाइंट्स जुटा लिए थे।

-अपूर्वी चंदेला कुल 411.6 प्वाइंट्स के साथ 34वें नंबर पर रहीं।

Tags:    

Similar News