बैडमिंटन : झेंग, हुआंग जीते हांगकांग ओपन के मिश्रित युगल का खिताब

चीन की मिश्रित युगल जोड़ी झेंग सिवेई और हुआंग याकियोंग ने रविवार को हांगकांग ओपन में खिताबी जीत हासिल की। सिवेई और याकियोंग की 75वीं विश्व वरीयता प्राप्त जोड़ी ने उलटफेर करते हुए मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में डेनमार्क की क्रिस्टिना पेडर्सन और माथियास क्रिस्टियानसेन की जोड़ी को मात दी।;

Update:2017-11-26 13:38 IST

हांगकांग: चीन की मिश्रित युगल जोड़ी झेंग सिवेई और हुआंग याकियोंग ने रविवार (26 जनवरी) को हांगकांग ओपन में खिताबी जीत हासिल की। सिवेई और याकियोंग की 75वीं विश्व वरीयता प्राप्त जोड़ी ने उलटफेर करते हुए मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में डेनमार्क की क्रिस्टिना पेडर्सन और माथियास क्रिस्टियानसेन की जोड़ी को मात दी।

सिवेई, याकियोंग ने 35 मिनट के भीतर क्रिस्टिना और माथियास की 69वीं विश्व वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से हराया।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News