IND vs SA: क्या विराट कोहली अभ्यास की कमी के चलते नहीं बना पाए सेंचुरियन टेस्ट में रन? बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ का बड़ा बयान

IND vs SA: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में बेहतरीन शुरुआत के बाद कगिसो रबाडा की गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए।

Report :  Kalpesh Kalal
Update:2023-12-27 12:51 IST

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों ही टीमों के बीच मंगलवार को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हावी रहे। भारत के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला और भारत की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 208 रनों का स्कोर बना लिया। बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा, लेकिन टीम इंडिया को केएल राहुल ने संकट से उबारते हुए सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया।

विराट कोहली अच्छी शुरुआत के बाद हुए 38 रन बनाकर आउट

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे स्टार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। इसमें भारतीय टीम की सबसे बड़ी रन मशीन विराट कोहली ने इस सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में शुरुआत काफी बेहतरीन रही, लेकिन वो अपनी पारी को 38 रन से आगे नहीं बढ़ा सके। विराट कोहली काफी अच्छी लय मे दिखे, जिन्होंने कुछ आकर्षक शॉट खेले, लेकिन वो कगिसो रबाडा की एक जबरदस्त बाहर निकलती गेंद पर विकेटकीपर द्वारा लपके गए।

विराट कोहली पर अभ्यास की कमी की उठ रही हैं खबरें

विराट कोहली इस मैच में आउट होने के बाद अब बाते उठने लगी हैं कि वो प्रैक्टिस की कमी के चलते बड़ी पारी नहीं खेल पाएं हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद कोई मैच नहीं खेला। सीधे वो यहां इस पहले टेस्ट मैच में उतरे। इससे पहले इन्ट्रा स्क्वॉड अभ्यास मैच का भी हिस्सा नहीं थे। ऐसे में उनके यहां अभ्यास की कमी की बातें निकल रही, लेकिन भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि विराट जैसे दिग्गज को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को नहीं पड़ता है अभ्यास की कमी का फर्क

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि, "विराट कोहली करियर के जिस मुकाम पर हैं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें अभ्यास की ज्यादा जरूरत है। वह अकसर काफी बल्लेबाजी करते हैं और काफी अभ्यास भी करते हैं। उन्होंने अगर कुछ दिन कम अभ्यास किया तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमने आज भी देखा कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी पारी से ऐसा लगा नहीं कि वह लगभग छह महीने के बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं।"

केएल राहुल की बल्लेबाजी में टीम को संकट से निकाला- विक्रम राठौड़

इसके बाद बैटिंग कोच ने आगे केएल राहुल को लेकर बात की कहा कि, "राहुल हमारे लिए संकटमोचक बनते जा रहे हैं। वह कई बार टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने में सफल रहे हैं। वह अपनी खेल योजना के साथ स्पष्ट हैं। उन्हें पता है कि अच्छी गेंदों का बचाव करना है जबकि कमजोर गेंदों पर रन बनाना है।"

Tags:    

Similar News