Exclusive : BCCI चीफ क्यूरेटर की लखनऊ स्टेडियम की पिच पर राय

यूपी की राजधानी लखनऊ में नए बने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम इकाना में जब दलीप ट्राफी मैच की शुरूआत हुई तो सभी क्रिेकेट प्रेमी इसके पिच के मिजाज को जानने को उत्सुक थे।;

Update:2017-09-09 12:42 IST
Exclusive : BCCI चीफ क्यूरेटर की लखनऊ स्टेडियम की पिच पर राय

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में बने नए इंटरनेशनल स्टेडियम इकाना में जब दलीप ट्राफी मैच की शुरूआत हुई तो सभी क्रिेकेट प्रेमी इसके पिच के मिजाज को जानने को उत्सुक थे। सभी ये जानना चाहते थे कि पूरे मैच के दौरान पिच कैसा व्यवहार करेगी।

यह भी पढ़ें ... फुटबाल लैंड़ पर लगेंगे चौके-छक्के, रणजी-2018 में दिखेगा पूर्वोत्तर की टीमों का जलवा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चीफ क्यूरेटर दलजीत सिंह ने newstrack.com से इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पिच ऐसी बनाई गई है जो बल्लेबाज और गेंदबाजों को समान रूप से मदद करेगी। मैच जैसे-जैसे बीतेगा पिच स्पिन गेंदबाजों के साथ दोस्ताना व्यवहार कर सकती है।

पिच पर मौजूद घास पहले तेज गेंदबाजों की मददगार साबित होगी, लेकिन कुल मिलाकर ये धीमी पिच है जो बल्लेबाजों की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर पिच ऐसी ही होनी चाहिए जिससे गेंदबाजों को निराशा नहीं हो। बल्लेबाजी का स्वर्ग पिच बनाने का कोई मतलब नहीं होता। ऐसी पिचों पर आम तौर पर परिणाम नहीं आते जिससे क्रिकेट दर्शकों को निराशा हाथ लगती है।

दलजीत ने कहा कि इस पिच पर उन्होंनें करीब तीन साल पहले काम शुरू किया था। दलजीत खुद अच्छे क्रिकेटर रहे हैं। वो बिहार से रणजी ट्राॅफी खेल चुके हैं। प्रथम श्रेणी के 87 मैचों में उन्होंने कुल 3,964 रन बनाए। जिसमें 19 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

इस बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच की मेजबानी इकाना स्टेडियम को दी जा सकती है। बीसीसीआई ने इसकी मेजबानी का जिम्मा यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को दिया है। यूपीसीए चाहता है कि इसे इकाना स्टेडियम में खेला जाए। हालांकि, अभी इस पर फैसला लिया जाना बाकी है।

यह भी पढ़ें ... Duleep Trophy: लखनऊ स्टेडियम में पहली बार पिंक बॉल से डे-नाईट मैच, देखें फोटोज

इस स्टेडियम की खासियत

-इकाना स्टेडियम कोलकाता के इडेन गार्डेन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।

-स्टेडियम में 50 हजार लोगों की बैठने की क्षमता है।

-यह देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।

-400 करोड़ रुपए की लगात से ये इंटरनेशन स्टेडियम 15 एकड़ जमीन पर बनकर तैयार हुआ है।

-स्टेडियम में देश का सबसे बेहतरीन ड्रेसिंग रूम को बनाया गया है।

-लखनऊ स्टेडियम को बनाने में एक भी पिलर का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

-इस स्टेडियम में दो तरह की मिट्टी की​ क्रिकेट पिच बनाई गई है।

-पिच के लिए मिट्टी महाराष्ट्र और ओडिशा से मंगाई गई है।

-इनमें चार लाल मिट्टी की हैं, जबकि एक काली मिट्टी की पिच है।

-स्टेडियम में जो एलईडी लगी है, वह देश में सबसे आधुनिक और सबसे बड़ी हैं।

Tags:    

Similar News