ICC-20 World Cup 2021: दुबई-ओमान के दौरे पर BCCI के अधिकारी
BCCI के अधिकारी शुक्रवार को दुबई और ओमान के लिए रवाना होंगे। यहां वह टी-20 विश्व कप की तैयारियों का जायजा लेंगे...;
ICC-20 World Cup 2021: BCCI अधिकारी 16 और 17 जुलाई को ओमान और दुबई का दौरा करेंगे। यहां पहुंचने के बाद सभी टी-20 विश्व कप की तैयारियों का जायजा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, टीमों की यात्रा योजना पर भी बातचीज होगी, क्योंकि क्वालीफायर वहां होने हैं। 17 जुलाई को दुबई में ICC के साथ बैठक होगी,। जहां ECB के अधिकारी भी मौजूद होंगे।
यूएई और ओमान में आयोजित होगा T20 विश्व कप 2021
कोरोना महामारी को देखते हुए टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन भारत की बजाय यूएई और ओमान में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्तूबर से होगी, जबकि फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।
इस आयोजन मेजबान BCCI करेगा
BCCI इस आयोजन का मेजबान बना रहेगा, जो अब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा।