IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने छोड़ा 'शब्दभेदी बाण', कहा-.....अगर ऐसा हुआ तो इंग्लिश स्पिनर्स भी दिखेंगे खतरनाक

IND vs ENG: भारत में होने जा रही इस टेस्ट सीरीज से शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शब्दों की जंग का ऐलान कर दिया है।

Report :  Kalpesh Kalal
Update: 2024-01-16 05:07 GMT

IND vs ENG (Source_Social Media)

IND vs ENG: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच कुछ ही दिनों के बाद एक बड़ी जंग होने जा रही है। भारत की सरजमीं पर वर्ल्ड क्रिकेट की दो बेस्ट टेस्ट साइड भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम कुछ ही दिनों में भारत की जमीं पर अपना कदम रख देगी। फैंस को टीम इंडिया और इंग्लिश टीम के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब टेस्ट जंग से पहले जुबानी जंग की शुरुआत भी हो गई है।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले जुबानी जंग हुई शुरू, नासिर हुसैन का बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड की इस टेस्ट सीरीज की टक्कर से पहले शब्दों की जंग का ऐलान इंग्लैंड की तरफ से हुआ है, जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे नासिर हुसैन ने भारत की टर्निंग ट्रेक को लेकर बड़ा बयान दिया है। नासिर हुसैन ने भारत की स्पिन फ्रैंडली विकेट ज्यादा घुमावदार ना बनाने की सलाह दे डाली है। नासिर हुसैन का मानना है कि अगर भारत ने पहले से स्पिन दिख रही विकेट को और भी ज्यादा टर्निंग ट्रेक बनाया तो इंग्लैंड के स्पिनर्स भी यहां पर प्रभावी हो सकते हैं।

नासिर हुसैन ने दी ज्यादा टर्निंग ट्रेक ना बनाने की सलाह

नासिर हुसैन ने एक बयान में कहा कि, “मेरा मानना है कि उन्हें अच्छी पिच तैयार करनी चाहिए जो थोड़ा स्पिन ले क्योंकि इससे उनके स्पिनर और बल्लेबाज दोनों के लिए समान अवसर रहेंगे।“ आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 4 स्पिनर्स के साथ आयी है, जिसमें जैक लीच प्रमुख स्पिन गेंदबाज होंगे तो उनके साथ ही रेहान अहमद के अलावा 2 अन्य पूरी तरह से अनुभवहीन स्पिनर हैं, जिसमें शोएब बशीर और टॉम हार्टले भी हैं। 

टर्निंग ट्रेक पर इंग्लैंड के स्पिनर्स भी हो सकते हैं प्रभावी

इसके बाद नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए कह दिया कि, “अगर वे बहुत अधिक स्पिन लेने वाली पिच तैयार करते हैं तो यह लॉटरी की तरह हो सकता है और इससे इंग्लैंड के स्पिनरों की भी खेल में भूमिका बढ़ जाएगी जिस तरह से बैजबॉल (इंग्लैंड की टेस्ट में नई रणनीति) काम करती है उसे देखते हुए उन्हें आसानी से चंगुल में नहीं फंसाया जा सकता।“

भारतीय टीम इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को कैसे करती है नाकाम

इसके बाद आगे इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि, “भारतीय प्रशंसक यह देखने के लिए भी उत्सुक होंगे कि उनकी टीम इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को कैसे नाकाम करती है। भारतीय क्रिकेट के बारे में भी काफी बातें की गई हैं और बैजबॉल को लेकर भी काफी बातें हुई हैं। विश्व कप के बाद मुझे लगा कि भारत के कई प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी टीम बैजबॉल को कैसे विफल करती है।“

Tags:    

Similar News