मुक्केबाजी : अमित ने बनाई प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह

भारत के अमित फांगल ने यहां जारी 19वीं विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। एश्यिाई कांस्य पदक विजेता अमित ने शुक्रवार रात को इटली के फ्रेडरिको सेरा को दूसरे दौर के मुकाबले में हराया।;

Update:2017-08-26 14:13 IST

हैम्बर्ग: भारत के अमित फांगल ने यहां जारी 19वीं विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। एश्यिाई कांस्य पदक विजेता अमित ने शुक्रवार रात को इटली के फ्रेडरिको सेरा को दूसरे दौर के मुकाबले में हराया।

अब अमित का सामना सातवें वरीय इक्वाडोर के मुक्केबाज कार्लोस क्वीपो से होगा।

भारत ने विश्व चैम्पियनशिप के लिए आठ मुक्केबाजों का दल भेजा है। इन मुक्केबाजों ने इस साल ताशकंद में आयोजित एशियाई चैम्पिनयशिप के माध्यम से विश्व चैम्पियनशिप में जगह बनाई है।

Tags:    

Similar News