सैन फ्रांसिस्को: पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश प्रोफेशनल मुक्केबाज आमिर खान ने भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह से मुकाबला करने की मंशा जाहिर की है। साथ ही उन्होंने भारत में विश्वस्तरीय मुक्केबाजों को तैयार करने की भी इच्छा जताई है। वे इन दिनों मैक्सिको के केनेलो अल्वारेज के खिलाफ बहुप्रतीक्षित डबल्यूबीसी मिडलवेट खिताबी मुकाबले की तैयारी में लगे हुए हैं।
क्या कहना है आमिर खान का
-आमिर ने कहा कि वे भारत में वर्ल्डक्लास मुक्केबाजों को तैयार करना चाहते हैं।
-भारत और पाकिस्तान के लोगों में प्राकृतिक रूप से मुक्केबाजी और कुश्ती जैसी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता होती है।
-भारत के पास प्रोफेशनल मुक्केबाजी में विजेंदर जैसी अनोखी प्रतिभा है।
-वे उनसे भारत में ही मुकाबला करना चाहते हैं।
विजेंदर और मैरीकॉम के फैन हैं आमिर
आमिर ने कहा, मैं मैरीकॉम और विजेंदर का फैन हैं।
-वे आज जो भी हैं अपने करियर में मिले मौकों की वजह से ही हैं।
-मैं भारत में प्रशिक्षण केंद्र खोलना चाहता हूं।
-मैं अगले दो से तीन साल में भारत में वर्ल्ड लेवल के मुक्केबाजों को तैयार करना चाहता हूं।
-मुझे विश्वास है कि हम इसमें जरूर कामयाब होंगे।
आपको बता दें कि आमिर दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकें हैं।