Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम पर पैसों की बरसात,58 करोड़ के इनाम में हर खिलाड़ी को मिलेगी इतनी रकम

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की इस बड़ी कामयाबी के बाद बीसीसीआई ने टीम के खिलाड़ियों के साथ ही कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के लिए अपना खजाना खोल दिया है।;

Update:2025-03-20 17:20 IST

Team India (Credit: Social Media)

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली थी। टीम इंडिया की इस बड़ी कामयाबी के बाद बीसीसीआई ने टीम के खिलाड़ियों के साथ ही कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के लिए अपना खजाना खोल दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 58 करोड़ रुपए का नगद इनाम देने का ऐलान किया गया है।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि टीम के हर खिलाड़ी को तीन-तीन करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बयान में कहा कि लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना बेहद खास है। विश्व स्तर पर टीम इंडिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिए यह इनाम देने का ऐलान किया गया है। हमें यकीन है की टीम इंडिया आगे भी यूं ही शानदार प्रदर्शन करती रहेगी।

हर खिलाड़ी को तीन-तीन करोड़ रुपए का इनाम

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के बाद यह पुरस्कार देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को तीन-तीन करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। सैकिया ने बताया कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को तीन करोड़ पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे, जबकि कोचिंग स्टाफ में शामिल असिस्टेंट कोच, बैटिंग कोच और बॉलिंग कोच को 50-50 लाख दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सपोर्ट स्टाफ को भी 50-50 लाख रुपए का इनाम देने का फैसला किया गया है। बीसीसीआई ने चयन समिति के सदस्यों का भी ख्याल रखा है और उन्हें भी 25-25 लाख रुपए की रकम दी जाएगी। वैश्विक स्तर पर बड़ी कामयाबी के बाद बीसीसीआई की ओर से पूर्व में भी बड़ी इनाम राशि दी जाती रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

चैंपियन ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया अपने चारों मैच जीतने में कामयाब रही थी। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को हराया था जबकि फाइनल मुकाबले में रोहित ब्रिगेड न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीतने में कामयाब रही थी।

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला लिया था। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में मिली दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारत ने लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से पहले टीम इंडिया ने पिछले साल टी 20 वर्ल्ड कप भी जीता था। फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया को यह जीत मिली थी।

वैश्विक स्तर पर टीम इंडिया का दबदबा

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बयान में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन से वैश्विक स्तर पर टीम इंडिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का परिचय मिलता है। उन्होंने कहा कि 2025 में हमने दूसरा आईसीसी खिताब जीता है। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से पहले अंडर-19 महिला टीम ने भी विश्व कप जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इससे पहले भारतीय टीम ने पिछले साल टी 20 विश्व कप भी जीता था।

बीसीसीआई सचिव सैकिया ने कहा कि टीम इंडिया के प्रदर्शन से यह बात साफ हो गई है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत शीर्ष रैंकिंग का हकदार है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और कुशल रणनीति के जरिए भारत ने विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया है।

उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि आने वाले दिनों में भी टीम इंडिया विश्व क्रिकेट में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में कामयाब रहेगी। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के प्रदर्शन से देश के उदीयमान खिलाड़ियों को नई प्रेरणा मिलेगी।

Tags:    

Similar News