IPL 2025 KKR vs RCB: किसका पलड़ा भारी, कैसी होगी प्लेइंग XI, जानें यहां सबकुछ

IPL 2025 KKR vs RCB: इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-20 13:35 IST

RCB vs KKR (Credit: Social Media)

IPL 2025 KKR vs RCB: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं ये दोनों ही टीमें इस मैच को लेकर तैयारियों में लगी हुई हैं।

बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर IPL Title अपने नाम की थी। अब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करना चाहेगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम भी हर हाल में जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करना चाहेगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं किसका पलड़ा भारी, कैसी होगी प्लेइंग XI, जानें यहां सबकुछ विस्तार में:

KKR vs RCB किसका पलड़ा भारी, कैसी होगी प्लेइंग XI:


KKR vs RCB के पिच रिपोर्ट 

ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 93 मैच हुए हैं। इस स्टेडियम में 38 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। 55 मैचों में बैटिंग करने वाली टीम ने जीती है। जिसका मतलब है कि, ईडन गार्डन स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा होती है। 

कहां खेला जाएगा IPL 2025 का RCB vs KKR का मैच (Where To Watch RCB vs KKR Match):

IPL 2025 का RCB vs KKR का मैच (Where To Play RCB vs KKR Match) ईडन गार्डन स्टेडियम में 22 मार्च को खेला जाएगा।

IPL 2025 का RCB vs KKR का मैच कहां देखें (Where To Watch RCB vs KKR Match):

IPL 2025 का RCB vs KKR का मैच Jio Hotstar पर देखा जा सकता है। 

Kolkata Knight Riders Playing XI:

सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती।

Royal Challengers Bangalore Playing XI:

विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, लुंगी एंगिडी, यश दयाल। 

Tags:    

Similar News