Nicholas Pooran ने Rishabh Pant के साथ अपने रिश्ते को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
Nicholas Pooran on Rishabh Pant: निकोलस पूरन ने अपने नए कप्तान ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।;
Nicholas Pooran (Credit: Social Media)
Nicholas Pooran on Rishabh Pant: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 के शुरू होने से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था।
इस बार LSG का कप्तान ऋषभ पंत हैं। ऐसे में निकोलस पूरन ने ऋषभ पंत के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है।
कैसा है Nicholas Pooran और Rishabh Pant के बीच रिश्ता
निकोलस पूरन ने अपने नए कप्तान ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। निकोलस पूरन ने कहा कि, LSG की पूरी टीम ऋषभ पंत को सपोर्ट कर रही है चाहे वह मैदान के बाहर की चीज हो या फिर मैदान के अंदर की चीज हो। निकोलस पूरन को ये भी लगता है की, ऋषभ पंत के आने से टीम में नई ऊर्जा लेकर आ रहे हैं।
निकोलस पूरन ने कहा कि, मैं एक खुली किताब जैसा हूं। ऋषभ को ये पता है कि, वह कभी भी मेरे पास आ सकता है और उसके साथ मैं भी ये कर सकता हूं। हमारा रिश्ता काफी ज्यादा मजबूत है और बातचीत कभी समस्या वाली चीज नहीं रही है।
निकोलस पूरन ने आगे कहा कि, उन्हें मेरा पूरा सपोर्ट है और विदेशी खिलाड़ियों में मिलर जैसे अनुभवी के मौजूद होने से हम सभी मिलकर LSG को सफलता की ओर ले जाएंगे।
बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में ऋषभ पंत को बहुत अधिक सफलता तो नहीं मिली थी लेकिन इसके बाद भी ऋषभ पंत को एक अच्छा कप्तान माना जाता है। LSG की टीम में युवा खिलाड़ियों की संख्या बहुत अधिक है जिन्हें ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते हुए मजा आ सकता है।
LSG ने KL Rahul के नेतृत्व में अपने पहले दो सीजन में लगातार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी लेकिन तीसरी सीजन में प्लेऑफ में नहीं जगह बना पाए थे। ऋषभ पंत को कप्तान बनाने के पीछे टीम मैनेजमेंट का एक लक्ष्य ये है कि, ऋषभ पंत के रूप में LSG का लंबे समय के लिए एक स्थाई कप्तान मिल चुका है।