IPL 2025: MI, CSK, RCB, Gujarat नहीं, आईपीएल टाइटल जीतने का प्रबल दावेदार SRH क्यों?

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद टीम के आईपीएल 2025 जीतने का चांसेज बाकी टीमों से ज्यादा है। जिसका प्रमुख कारण है SRH का स्क्वॉड।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-03-20 15:08 IST

SRH (Credit: Social Media)

IPL 2025 SRH: आईपीएल 2025 का आगाज दो दिनों के बाद होने जा रहा है। 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पहला मैच खेला जाएगा।

यहीं से आईपीएल के 18वें सीजन का भी आगाज होगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमों ने कमर कस ली। इस बीच फैंस भी पहले से ही किस टीम के इस बार जीतने के चांसेज ज्यादा है इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


SRH क्यों है IPL 2025 टाइटल जीतने का प्रबल दावेदार

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के आईपीएल 2025 जीतने का चांसेज बाकी टीमों से ज्यादा है। जिसका प्रमुख कारण है SRH का स्क्वॉड। 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने IPL 2024 में 3 बार 250 रनों का आंकड़ा पार किया था। इस बार इस टीम में बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है। टीम में अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी जैसे तगड़े गेंदबाज शामिल हैं जो टीम को मजबूती देंगे।

अगर आप SRH के स्क्वॉड पर नजर डालेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि ये टीम इस बार की प्रबल दावेदार टीम क्यों है IPL टाइटल जीतने के लिए। 

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के पास एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज हैं। अभिषेक शर्मा, हेड, क्लासेन, ईशान और नीतीश रेड्डी के रूप में एसआरएच के पास टॉप पांच बल्लेबाज ऐसे हैं जो बल्लेबाजी में बहुत अच्छे हैं और टीम को बेहतरीन और बड़ा स्कोर तक पहुंचाना जानते हैं।

लेकिन SRH के पास ज्यादा भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं। अनिकेत वर्मा का ये पहला IPL सीजन है। अभिनव मनोहर ने साल 2024 में सिर्फ दो मैच ही खेले थे। सचिन बेबी ने आखिरी बार IPL साल 2021 में खेला था। पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम में रहेंगे। 

एसआरएच ने पैट कमिंस के साथ जयदेव उनादकट को भी वापस टीम में जगह दी है। गेंदबाजी में टीम ने मोहम्मद शमी नई गेंद से शुरुआत कर सकते हैं। टीम में मोहम्मद शमी और पैट कमिंस के अलावा जयदेव उनादकट के साथ हर्षल पटेल और राहुल चाहर भी होंगे। विदेशी गेंदबाजों में एसआरएच के पास एडम जम्पा और विआन मुल्डर जैसे बेहतर विकल्प हैं। नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और कामिंदु भी कुछ ओवर की गेंदबाजी करना जानते हैं। 

Sunrisers Hyderabad Probably Playing XI (With Impact Players):

हेनरिक क्लासेन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी,एडम जम्पा

Tags:    

Similar News