क्रिस गेल ने मचाया धमाल, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर
41 वर्षीय गेल आईपीएल के 13वें सीजन के शुरुआती 7 मैचों से बाहर रहे, लेकिन उनकी वापसी के बाद पंजाब टीम ने भी लगातार 5 मैच जीते। गेल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 103 टेस्ट मे 7214 रन, 301 वनडे में 10480 रन और 58 टी20 मैचों में कुल 1627 रन बनाए हैं।
लखनऊ: अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया है। क्रिस गेल टी20 में 1000 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल ने टीम के लिए 99 रन बनाए। उन्होंने 63 गेंदों में 8 छक्के जड़े और 6 चौके भी लगाए। गेल को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया।
क्रिस गेल ने आईपीएल में 349 छक्के जड़े हैं। गेल ने अब टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाकर धमाल मचा दिया है। इस आंकड़ों को छूने के लिए सिर्फ 7 छक्के की जरूरत थी। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने राजस्थान के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। उन्होंने सिर्फ 63 बालों पर 99 रन बनाए।
टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
-क्रिस गेल ने 410 मैच खेले हैं और 1001 छक्के लगाए हैं।
-कीरोन पोलार्ड ने 524 मैच में 690 छक्के लगाए हैं।
-ब्रेंडन मैक्कुलम ने 370 मैच खेले हैं और 485 छक्के जड़े हैं।
-शेन वॉटसन ने 343 मैचों में 467 छक्के लगाए हैं।
-आंद्रे रसेल ने 339 मैच में 447 छक्के जड़े हैं।
बनाए हैं ये बड़े रिकॉर्ड
41 वर्षीय गेल आईपीएल के 13वें सीजन के शुरुआती 7 मैचों से बाहर रहे, लेकिन उनकी वापसी के बाद पंजाब टीम ने भी लगातार 5 मैच जीते। गेल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 103 टेस्ट मे 7214 रन, 301 वनडे में 10480 रन और 58 टी20 मैचों में कुल 1627 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें...योगी सरकार का बड़ा फैसला, मोबाइन वैन में मिलेगा सस्ता आलू एवं प्याज
गेल को आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत से पहले अपने 1000 छक्के पूरे करने के लिए 22 छक्के की आवश्यकता थी। टी20 में सर्वाधिक चौके ( 1041) लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है।
ये भी पढ़ें...1 नवंबर से बदल रहे कई जरूरी नियम, आपकी जिदंगी पर होगा ये असर
गेल पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने आईपीएल के चार टूर्नामेंटों में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 2011 (44 छक्के), 2012 (59), 2013 (51) और 2015 (38) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आरे खेलने के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था।
ये भी पढ़ें...बिहार चुनाव में बहू ऐश्वर्या की एंट्री, लालू परिवार के खिलाफ उतरी मैदान में
गेल ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 17 छक्के लगाए थे और यह आईपीएल का रिकॉर्ड है। टी20 के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल ने ही बनाया है। उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में किया था।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।