धवन वनडे सीरीज से बाहर: लगी थी चोट, मयंक अग्रवाल टीम में शामिल
बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। 18 दिसंबर को दूसरा मैच विशाखापट्टनम में जबकि तीसरा मैच 22 दिसंबर को कटक में होगा।
नई दिल्ली: भारतीय ओपनर शिखर धवन घुटने में चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह कर्नाटक के मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया।
बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। 18 दिसंबर को दूसरा मैच विशाखापट्टनम में जबकि तीसरा मैच 22 दिसंबर को कटक में होगा।
ये भी पढ़ें—अभिजीत बनर्जी को मिला नोबेल पुरस्कार, जानें कौन हैं ये…
शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे। उनकी चोट अब तक ठीक नहीं हुई। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले कहा था, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके साथ है। उनके चोट की समीक्षा की जा रही है। मेडिकल टीम ने सुझाव दिया है कि धवन को अपने टांके बंद होने और घाव को पूरी तरह से ठीक करने के लिए कुछ और समय चाहिए।’’
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।