CSK vs GT Highlights: मिलर की तूफानी पारी की बदौलत गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 3 विकेट से हराया

IPL 2022 CSK vs GT Highlights: जीटी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला सही साबित हुआ, और GT की की टीम ने CSK की टीम को 3 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-04-17 23:44 IST

IPL 2022 CSK vs GT Highlights (image-social media)

IPL 2022 CSK vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आज 29वां मैच  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। GT की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला सही साबित हुआ, और GT की की टीम ने CSK की टीम को 3 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की टीम ने 20 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर 169 रन बनाएं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंद में 73 रन बनाएं। जबकि  GT के अल्जारी जोसफ ने पारी के 2 विकट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी GT की टीम 19.5 ओवर में 170 रन पर 7 विकट खोकर मैच को जीत गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा डेविड मिलर ने 51 गेंद खेलकर 94 रन बनाए। CSK के ड्वेन ब्रावो ने पारी के 3 विकेट लिए।

चेन्नई

सुपर किंग्स

 पहली पारी

 169 रन

विकेट

20 ओवर

नाम

 विकेट 

रन

 गेंद 

चौका 

छक्का

ऋतुराज गायकवाड़

यश दयाल

734855

रॉबिन उथप्पा

मोहम्मद शमी    

31000

मोईन अली

 अल्जारी जोसफ 

1300

अंबाती रायुडू

 अल्जारी जोसफ

463142

शिवम दुबे

 रन आउट

1917

2

0

रवींद्र जडेजा

 नाबाद

22

12

गुजरात

 टाइटंस

 दूसरी पारी

 170 रन

5 विकेट

 20 ओवर

ऋद्धिमान साहा 

रवींद्र जडेजा

111800

शुभमन गिल

 मुकेश चौधरी

0100

विजय शंकर

 महीश तीक्षणा

0200

अभिनव मनोहर 

महीश तीक्षणा

121220

डेविड मिलर

नाबाद

945186

राहुल तेवतिया

 ड्वेन ब्रावो

61400

राशिद खान

 ड्वेन ब्रावो

402123

अल्जारी जोसफ

 ड्वेन ब्रावो

0100

लॉकी फर्ग्युसन

 नाबाद

0000
Tags:    

Similar News