CSK vs PBKS: डिवॉन कॉनवे की धमाकेदार पारी, चेन्नई ने पंजाब को दिया 201 रनों का लक्ष्य

Tags:;

Update:2023-04-30 23:05 IST
CSK vs PBKS

CSK vs PBKS: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है। चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा है। चेन्नई के कप्तान धोनी ने पारी की अंतिम दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ते हुए टीम के स्कोर को 200 रनों तक पहुंचा दिया।

डिवॉन कॉनवे की धमाकेदार पारी:

आईपीएल के इस सीजन में शायद ही किसी ने अनुमान लगाया होगा कि डिवॉन कॉनवे इस तरह के फॉर्म में नज़र आ सकते हैं। इस कीवी प्लेयर ने चेन्नई की टीम के लिए लगभग हर ओवर में रन बनाये हैं। इस मैच में भी चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 92 रन डिवॉन कॉनवे ने बनाए। बता दें डिवॉन कॉनवे ने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी 92 रनों की नाबाद पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि आज के मैच में शिवम दुबे 17 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा।

धोनी ने आखिरी दो गेंदों पर जड़े दो छक्के:

बता दें चेन्नई की पारी में 20वें ओवर में 185 रन के स्कोर पर रविंद्र जडेजा के रूप में चौथा विकेट गिरा है। रवींद्र जडेजा 10 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर आए। उन्होंने इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़कर अपनी टीम के स्कोर को 200 रनों तक पहुंचा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा है।

पंजाब ने किया अपनी टीम में एक बदलाव:

पंजाब किंग्स ने अपनी इस मैच में अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। पिछले मैच में जमकर रन खर्च करने वाले तेज़ गेंदबाज़ गुरनूर बरार की जगह स्पिनर हरप्रीत बरार को टीम में शामिल किया है। जबकि अपने होमग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बिना कोई बदलाव के खेलने उतरी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

Tags:    

Similar News