CSK vs PBKS: आखिरी गेंद पर पंजाब की रोमांचक जीत, चेन्नई को 4 विकेट से हराया

CSK vs PBKS: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने हुई। इस मैच में पंजाब ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा।;

Update:2023-05-01 01:12 IST
CSK vs PBKS

CSK vs PBKS: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने हुई। इस मैच में पंजाब ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब के सामने जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने मैच की आखिरी गेंद पर तीन रन बनाकर जीत हासिल की। यह चेन्नई की लगातार दूसरी हार हो गई।

पंजाब के बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम:

बता दें इस मैदान पर चेन्नई को हराना कोई आसान काम नहीं था। लेकिन पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों ने दम दिखाते हुए शानदार रन चेज किया। इस मैच में पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह और लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचा दिया। लेकिन उसके बाद लियाम लिविंगस्टोन आउट हो गए। पंजाब को आखिर ओवर में जीत के लिए 9 रन बनाने थे। सिकंदर रज़ा और शाहरुख़ खान की जोड़ी ने अंतिम गेंद पर तीन रन लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

डिवॉन कॉनवे की पारी गई बेकार:

आईपीएल के इस सीजन में शायद ही किसी ने अनुमान लगाया होगा कि डिवॉन कॉनवे इस तरह के फॉर्म में नज़र आ सकते हैं। इस कीवी प्लेयर ने चेन्नई की टीम के लिए लगभग हर ओवर में रन बनाये हैं। इस मैच में भी चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 92 रन डिवॉन कॉनवे ने बनाए। बता दें डिवॉन कॉनवे ने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी 92 रनों की नाबाद पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि आज के मैच में शिवम दुबे 17 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा।

चेन्नई की लगातार दूसरी हार:

चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हुआ हैं। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के सामने चेन्नई को अपने घर में करारी हार झेलनी पड़ी। लेकिन इस मैच में अपने होमग्राउंड पर मिली हार से चेन्नई का सारा समीकरण ही बिगड़ गया। यह लगातार चेन्नई सुपर किंग्स की दूसरी हार हुई हैं। अब चेन्नई को आने वाले मैचों में वापस जीत की पटरी पर लौटना होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत सिंह भाटिया, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा।

Tags:    

Similar News