नेमार की जगह दानी एल्वेस ब्राजील की कप्तानी करेंगे
आठ बार के विजेता ब्राजील को 14 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में बोलविया, वेनेजुएला और पेरू के साथ रखा गया है। टीम इससे पहले कतर और होंडुरास के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।;
रियो डि जेनेरियो: ब्राजील ने कोपा अमेरिका कप के लिए दिग्गज फुटबालर नेमार की जगह दानी एल्वेस को कप्तान बनाया है।
ब्राजील के फुटबाल महासंघ (सीबीएफ) ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
ये भी देंखे:रायबरेली: दबंगों को खाकी का ख़ौफ नहीं, सड़कों पर गुंडागर्दी
सीबीएफ ने कहा, ‘‘ कोच टीटे ने इस फैसले के बारे में नेमार को सूचित कर दिया है।’’
ये भी देंखे:“राम-राम” का जवाब न देने पर विदेशी नागरिक को चाकू मारा, हमलावर गिरफ्तार
आठ बार के विजेता ब्राजील को 14 जून से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में बोलविया, वेनेजुएला और पेरू के साथ रखा गया है। टीम इससे पहले कतर और होंडुरास के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी।
(भाषा)