ट्वीटर पर भिड़े पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर, बात इस हद तक पहुंच गई
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर फैजल इकबाल और दानिश कनेरिया के बीच ट्विटर पर काफी तीखी बहस हो गई। फैजल ने कनेरिया पर आरोप लगाया कि मैच फिक्सिंग में लिप्त होने के बाद वो देश में धर्म को मुद्दा बना रहे हैं। इसके अलावा फैजल ने कहा कि दानिश कनेरिया ने स्टेट्स को लेकर भी झूठ बोले हैं।;
नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर फैजल इकबाल और दानिश कनेरिया के बीच ट्विटर पर काफी तीखी बहस हो गई। फैजल ने कनेरिया पर आरोप लगाया कि मैच फिक्सिंग में लिप्त होने के बाद वो देश में धर्म को मुद्दा बना रहे हैं। इसके अलावा फैजल ने कहा कि दानिश कनेरिया ने स्टेट्स को लेकर भी झूठ बोले हैं। दोनों के बीच बहस शुरू हुई एक पुराने वीडियो से, जिसे रॉब मूडी ने शेयर किया था।
इस वीडियो में दानिश कनेरिया ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज बल्लेबाज ब्रायन लारा को स्लेज किया था और जिसका नजीता भी उन्हें भुगतना पड़ा था। इस वीडियो पर फैजल इकबाल ने कमेंट किया, 'यह मैच मुझे 12वें खिलाड़ी के तौर पर याद है और मैं बस छक्के देख रहा था, जब गेंद स्टैंड में आ रही थी। कनेरिया ने किंग लारा को बेवकूफी में स्लेज किया था और बाद में कनेरिया खुद डर गया था।'
यह पढ़ें...लॉकडाउन में योगी सरकार ने किया बड़ा एलान, UP में शुरू होंगी ये 11 इंड्रस्ट्रीज
दानिश कनेरिया का जवाब
इस पर दानिश कनेरिया ने जवाब में लिखा, 'देखो कौन क्रिकेट की बात कर रहा है, पहले अपने स्टैट्स खुद देखो, और उन मैचों का भी जिक्र करो जो मैंने पाकिस्तान के लिए जीते। वैसे ब्रायन लारा महान क्रिकेटर थे और मैं उनका सम्मान करता हूं।' इनकी लड़ाई यहां पर नहीं रुकी, फैजल ने ट्वीट में लिखा, 'एक फिक्सर और झूठे से बेहतर स्टैट्स, जिसने लालच के लिए अपनी आत्मा बेच डाली और अब झूठी सिंपैथी के लिए 24 घंटे धर्म को मुद्दा बनाता रहता है। मैंने गर्व से पाकिस्तान की जर्सी पहनी और अपने स्टैट्स पर मुझे नाज है कम से कम मैं ईमानदारी से खेला।'
यह पढ़ें...धोनी पर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कह दी ऐसी बात
इस पर कनेरिया ने जवाब में लिखा, 'मैंने कभी पैसों के लिए अपने देश को नहीं बेचा, मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है। ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने देश को पैसों के लिए बेचा और फिर भी टीम में हैं। क्या तुम उनके बारे में बात करोगे? सबको पता है कि तुमने कैसे क्रिकेट खेला।'
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि कुछ खिलाड़ी कनेरिया से धर्म के आधार पर भेदभाव करते थे। कनेरिया ने इसे सही बताया था।