बीजिंग: रूस में जारी फीफा विश्व कप के लिए टिकटें खरीदने वालों में चीन की आधे से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। समाचार एजेंसी एफे ने शुक्रवार को ग्लोबल टाइम समाचार पत्र की ओर से जारी एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि फीफा विश्व के लिए प्रशंसकों की ओर से करोड़ो डॉलर खर्च किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें .....फीफा विश्व कप : ब्राजील का सामना आज कोस्टा रिका से
चीन की टूर ऑपरेटर सीट्रीप का अनुमान है कि इस बार करीब एक लाख चीनी प्रशंसक फीफा विश्व कप देखने के लिए रूस जा रहे हैं। ट्रेवल एजेंसी के अनुसार, इन चीनी प्रशंसकों में करीब 57 प्रतिशत महिलाएं हैं। इनमें से अधिकतरों का मानना है कि वे रूस इसलिए जा रहीं हैं कि ताकि खिलाड़ियों को करीब से देख सकें।
सीट्रीप के मैनेजर सियाओ यिनयुआन का कहना है कि चीन से प्रत्येक दिन करीब 20 विमान रूस के लिए रवाना हो रही है।
--आईएएनएस