विराट कोहली से तीखी बहस के बाद फिर आग बबूला हुए गौतम गंभीर, लिखा ''यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े''...
Gautam Gambhir: आईपीएल में विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई ने अब राजनीतिक रूप ले लिया हैं। क्योंकि गौतम गंभीर वर्तमान में भाजपा से सांसद भी हैं।;
Gautam Gambhir: आईपीएल में विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई ने अब राजनीतिक रूप ले लिया हैं। क्योंकि गौतम गंभीर वर्तमान में भाजपा से सांसद भी हैं। ऐसे में विपक्षी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के निशाने पर गौतम गंभीर पिछले 2 दिन से बने हुए हैं। लेकिन अब गंभीर ने एक ट्वीट कर मशहूर एंकर पर निशाना साधा हैं। गौतम गंभीर का ये ट्वीट चंद समय में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया हैं।
Also Read
यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं: गंभीर
बता दें गंभीर इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपने ट्रोलर्स पर निशाना साधा हैं। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा '' यही कलयुग है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं। उन्होंने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन का भी जिक्र किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “दबाव” का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ व्यक्ति क्रिकेट की चिंता जताते हुए पेड पीआर कर रहा है।
Also Read
Man who ran away from Delhi Cricket citing “pressure” seems over eager to sell paid PR as concern for cricket! यही कलयुग़ है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं।
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 3, 2023
क्या था पूरा मामला:
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी की टीम ने 18 रनों से जीत हासिल की थी। आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए थे जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई थी। दोनों आपस में इस कदर भिड़ गए थे कि दूसरों खिलाड़ियों और स्टाफ को बीचबचाव करते हुए दोनों को अलग करना पड़ा। आरसीबी के कप्तान और फाफ डु प्लेसिस और लखनऊ टीम के अमित मिश्रा को भी बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा था।