गौतम गंभीर ने किया विराट कोहली की तारीफ़, इस खिलाड़ी से की तुलना
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली की टी20 फॉर्मेट में सफलता का श्रेय उनकी फिटनेस और स्ट्राइक रोटेट करने के कौशल को दिया। टेस्ट और वनडे में सफल कोहली ने टी20 में भी अपनी विशेष छाप छोड़ी है।;
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास भले ही रोहित शर्मा जितने छक्के लगाने की ताकत नहीं है लेकिन इसके बावजूद वो मौजूदा दौर में टी20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं। विराट कोहली का टी-20 औसत 50 से ज्यादा है और उनके सबसे छोटे फॉर्मेट में इतना अच्छा प्रदर्शन की वजह गौतम गंभीर ने बताई है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली की टी20 फॉर्मेट में सफलता का श्रेय उनकी फिटनेस और स्ट्राइक रोटेट करने के कौशल को दिया। टेस्ट और वनडे में सफल कोहली ने टी20 में भी अपनी विशेष छाप छोड़ी है। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 82 मैचों में 50।8 की औसत से 2794 रन बनाये हैं।
विराट के पास ताकत नहीं लेकिन रनिंग कमाल की
गंभीर ने कहा कि कोहली हमेशा एक स्मार्ट क्रिकेटर रहा है लेकिन उसने अपनी शानदार फिटनेस के कारण अपने पूरे टी20 करियर को बेहद सफल बना दिया।' उन्होंने कहा कि 'शायद इसलिए कि उसके पास क्रिस गेल जैसी ताकत नहीं है, उसके पास एबी डिविलियर्स जैसी क्षमता नहीं है, उसके पास संभवत: जाक कैलिस या ब्रायन लारा जैसी क्षमता नहीं है।'
विराट का सबसे मजबूत पक्ष उसकी फिटनेस
बायें हाथ के इस बल्लेबाज से पूछा गया था कि भारतीय कप्तान के क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सफल होने के क्या कारण हैं। टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 की विजेता टीम के सदस्य रहे गंभीर ने कहा कि विराट का सबसे मजबूत पक्ष उसकी फिटनेस है और उसने इसे अपने खेल में अच्छी तरह से ढाला है। यही वजह है कि वह इतना सफल है इसलिए इसका श्रेय उसे जाता है।' उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह विकेटों के बीच बहुत अच्छी तरह से दौड़ लगाता है, बहुत अधिक बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाते हैं।'
ये भी देखें: Nokia का धमेकादार फोन लांच, 22 दिन का है बैटरी बैकअप, जानें कीमत
कोहली ने 177 मैचों में 5412 रन बनाये
गौरतलब है कि कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी सफल रहे हैं जहां उन्होंने 177 मैचों में 5412 रन बनाये हैं। गंभीर ने कहा, 'क्रिकेट जगत में इस समय बहुत कम क्रिकेटर हैं जो हर गेंद पर स्ट्राइक बदल सकते हैं और विराट कोहली यह काम बहुत अच्छी तरह से करता है और इसलिए वह बाकी सबसे भिन्न है।' गंभीर ने कहा कि जब स्ट्राइक रोटेट करने की बात आती है तो कोहली में अपने साथी और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की तुलना में अधिक निरंतरता दिखती है।
स्ट्राइक रोटेट करने के मामले में विराट कोहली आगे
उन्होंने कहा, 'आप रोहित शर्मा को ही देख लो, स्ट्राइक रोटेट करने के मामले में रोहित शर्मा में वह खूबी नहीं है जो विराट कोहली में है। रोहित शर्मा के पास बड़े शॉट लगाने का कौशल है लेकिन इस (स्ट्राइक रोटेट) मामले में रोहित शर्मा की तुलना में विराट कोहली में अधिक निरंतरता है। गंभीर ने कहा कि क्रिस गेल या एबी डिविलियर्स में विशेषकर स्पिनरों के सामने स्ट्राइक रोटेट करने का कौशल नहीं है लेकिन विराट कोहली के पास है और इसलिए उसका औसत 50 से ऊपर है।'
ये भी देखें: Gold का रेट: कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें क्या हैं नईं कीमतें