अर्जुन अवार्ड के लिए इस महान गेंदबाज की सिफ़ारिश की गयी

25 साल के बुमराह भारतीय टीम का सबसे अहम हिस्सा हैं और आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम की गेंदबाजी की भी अगुवाई करेंगे शमी भी विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं।

Update: 2019-04-27 13:42 GMT

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और पूनम यादव के नाम की सिफारिश की है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चुनी गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दिल्ली में महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम के साथ बैठक की करीम ने सीओए को इन खिलाड़ियों के नाम सुझाए।

25 साल के बुमराह भारतीय टीम का सबसे अहम हिस्सा हैं और आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम की गेंदबाजी की भी अगुवाई करेंगे शमी भी विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें... 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें नतीजे

भारत की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक 10 टेस्ट में 49 विकेट चटकाए हैं, जबकि 49 वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 85 विकेट झटके हैं 42 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 51 विकेट दर्ज हैं। तेज गेंदबाज मो. शमी ने 40 टेस्ट मैचों में 144 विकेट निकाले हैं, जबकि 63 वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 113 विकेट हासिल किए हैं।

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी आगामी टूर्नामेंट में खेलेंगे जडेजा ने अपनी फिरकी के सहारे 41 टेस्ट में 192 विकेट निकाले हैं। 151 वनडे इंडरनेशल में 174 विकेट उनके नाम हैं, जबकि टी-20 इंटरनेशनल में 40 मैचों में उन्होंने 31 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें... दिल्ली: CA की कार से 30 लाख रुपये कैश जब्त

महिला टीम की पूनम यादव ने भी दमदार प्रदर्शन किया है वह इंग्लैंड में हुए पिछले विश्व कप में भी टीम का अहम हिस्सा थीं 27 साल की लेग स्पिनर पूनम ने 41 महिला वनडे इंटरनेशनल में 63 और 54 टी-20 इंटरनेशनल में 74 विकेट निकाले हैं।

 

Tags:    

Similar News