CSK vs GT: गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई ने किया फाइनल में प्रवेश, टाइटंस को 15 रनों से मिली हार

CSK vs GT: आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले में मंगलवार को पहला क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।

Update:2023-05-24 04:58 IST
CSK vs GT (Photo: Google)

CSK vs GT: आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले में मंगलवार को पहला क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम अपने 20 ओवर में 157 रन बना पाई और यह मुकाबला 15 रनों से हार गई।

जडेजा की शानदार गेंदबाज़ी:

आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त गेंदबाज़ी का प्रदर्शन दिखाया। इस मैच में चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा ने काबिले तारीफ़ गेंदबाज़ी की। उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसमें गुजरात के दासुन शनाका और डेविड मिलर का विकेट शामिल था। जडेजा के अलावा दीपक चाहर और महेश तीक्षणा ने भी दो-दो सफलता अर्जित की। इसके साथ ही चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

गिल की पारी गई बेकार:

इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात को 174 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में गुजरात के शुभमन गिल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। लेकिन इस बार वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। गिल ने 38 गेंद की पारी में 42 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा गुजरात को कोई दूसरा बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। अंतिम ओवर में राशिद खान ने कुछ बड़े शॉट जरूर लगाए लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Tags:    

Similar News