GT vs LSG IPL Match: पहली बार मैदान में होगी गुजरात टाइटन्स, जाने टीम से जुड़ी कुछ अन्य रोचक बातें
GT vs LSG Match: IPL 2022 सीजन में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे।
GT vs LSG IPL Match: गुजरात टाइटन्स टीम गुजरात की टीम है, जो 2022 सीज़न में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेगी। गुजरात टाइटंस आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी टीम है। अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ में खरीदा था। फ्रैंचाइज़ी का स्वामित्व सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स के पास है। टीम का घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा, जो गुजरात के में स्थित है। आईपीएल के 2022 सीजन में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे व टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा होगे। टीम ने 3 खिलाड़ी ड्रॉफ्ट से और 18 नए खिलाड़ियों को मेगा नीलामी से अपने साथ आईपीएल के 2022 के लिए जोड़ा है।
इतने में खरीदें गए टीम के अधिकार
इंडियन प्रीमियर लीग की काउंसिल ने अगस्त 2021 में दो नई टीम के लिए टेंडर जारी किए थे। बोली लगाने वाले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने के लिए तीन कंपनियों या व्यक्तियों के समूह को ही अनुमति दी थीं। अक्टूबर 2021 में दुबई में हुई नीलामी में कॉर्पोरेट वेंचर्स कैपिटल (CVC) ने अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई ।
CVC कैपिटल पार्टनर्स, एक ब्रिटिश निजी इक्विटी और निवेश सलाहकार फर्म, ने अहमदाबाद फ्रैंचाइज़ी को संचालित करने के अधिकार ₹ 5,625 करोड़ (US$740 मिलियन) की बोली के साथ जीते थें। गुजरात टाइटंस ने तीन खिलाड़ियों पर ड्रॉफ्ट के जरिए खरीद करने पर 38 करोड़ रूपये खर्च किए। जिसके बाद टीम के पास मेगा नीलामी 2022 के लिए पर्स में शेष 52 करोड़ रुपये ही बचा था। एक फ्रेंचाइजी को अधिकतम 90 करोड़ रुपये पर्स रखने की अनुमति होती है। एक टीम के पास अधिकतम 25 खिलाड़ियों की एक टीम बना सकते है, और इनमें सात विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।
IPL टीमों की ये रही है कीमत
लखनऊ फ्रेंचाइजी आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम हो गई है। लखनऊ की टीम 950 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बिकी है। वहीं अहमदाबाद 710 मिलियन डॉलर में बेची गई हैं। पुणे वॉरियर्स इंडिया 370 मिलियन डॉलर में बिकी थी। कोच्चि टस्कर्स 333 करोड़, मुंबई इंडियंस 111.9 करोड़ मिलियन डॉलर में बिकी थी। आरसीबी 111.6 मिलियन डॉलर, वहीं 4 बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स महज 91 करोड़ मिलियन डॉलर में बिकी थी, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास की सबसे सस्ती टीम है, उसे 67 करोड़ मिलियन डॉलर में बेचा गया था। केकेआर को 75.1 और पंजाब किंग्स को 76 मिलियन डॉलर में खरीदा गया।
गुजरात ने ड्राफ्ट से खरीदें ये खिलाड़ी
गुजरात की टीम ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट से खरीदा था। आलराउंडर हार्दिक पांड्या बड़ौदा से हैं और आईपीएल में पांच बार के चैंपियन को 15 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। और गुजरात टाइटन्स टीम के कप्तानी करेंगे। दूसरे खिलाड़ी गेंदबाज राशिद खान को 15 करोड़ रुपये में और तीसरे खिलाड़ी बल्लेबाज शुभमन गिल को 8 करोड़ रूपये में ड्राफ्ट से टीम के साथ जोड़ा है।
गुजरात टाइटंस टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह मन्नू, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रहमानुल्ला गुरबाज, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, राशिद खान, वरुण एरोन, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, लॉकी फर्ग्यूसन, रविश्रीनिवासन साई किशोर।