Hardik Pandya Watch: कस्टम अधिकारियों ने हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की दो घड़ियां जब्त की- रिपोर्ट

Hardik Pandya Watch: मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ रुपये की दो लग्जरी घड़ियां (hardik pandya 5cr watch) जब्त कर ली है।

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update: 2021-11-16 02:55 GMT

हार्दिक पांड्या (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Hardik Pandya Watch: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या स्वदेश लौटते ही एक बड़ी मुसीबत में फंस गए है। बताया जा रहा है कि सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs Officials) ने मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर हार्दिक पांड्या के 5 करोड़ रुपये की दो लग्जरी घड़ियां (hardik pandya 5cr watch) जब्त कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला 14 नवंबर की देर रात की है, जब हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप खेलकर दुबई से लौट रहे थे। मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर कस्टम अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर भारतीय क्रिकेटर घड़ियों के लिए चालान पेश नहीं कर सके और न ही उन्होंने इन घड़ियों को कस्टम आइटम घोषित किया था, जिसके कारण कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया और उनके 5 करोड़ की दो घड़ियों (hardik pandya watch 5 crore) को जब्त कर लिए।

हार्दिक पांड्या का वॉच कलेक्शन (Hardik Pandya Watch collection)

हार्दिक पांड्या लग्जरी घड़ियों के काफी शौकीन है। उनके पास पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लेटिनम 5711 (Patek Philippe Nautilus Platinum 5711) शामिल हैं। इस घड़ी में "32 बैगूएट-कट पन्ना (patek philippe nautilus platinum 5711 sports 32 baguette-cut emerald) हैं। इस पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लेटिनम 5711 कीमत (patek philippe nautilus platinum 5711 price) लगभग 5 करोड़ रुपये है। यह घड़ी पूरी तरह से प्लैटिनम से बनी हुई होती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक के पास जो सबसे महंगी घड़ी है, जिसकी कीमत 10.8 करोड़ रुपये है।

रिपोर्ट के अनुसार, पांड्या जब टीम इंडिया में सेलेक्ट हुए थे, तब उन्होंने 38 लाख रुपये की सबसे पहले लग्जरी घड़ी खरीदी थी। इस घड़ी को हार्दिक आज भी पहनते हैं। घड़ियों के शौकीन हार्दिक पांड्या अक्सर अपने वॉच कलेक्शन को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या की भी घड़ी हो चुकी है जब्त

बताते चलें कि पिछले साल की शुरुआत में हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को आईपीएल 2020 से वापस लौटने के बाद मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mumbai International Airport) पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के कर्मियों ने रोक लिया। इस दौरान कर्मियों द्वारा किए गए पूछताछ में क्रिकेटर ने चार महंगी घड़ियां बिल और उसकी डिटेल्स नहीं बता पाए थे, जिसके बाद उनकी घड़ी वही जब्त कर ली गई थीं।

Tags:    

Similar News