World Cup 2023 AUS vs BAN Update: मिचेल मार्श के शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट हराया

World Cup 2023 AUS vs BAN Update: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने सामने रहे। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह आखिरी नौवां मैच रहा। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज़ की हैं।

Update:2023-11-11 18:53 IST

BAN vs AUS World Cup 2023 Update (Pic Credit –Twitter)

World Cup 2023 AUS vs BAN Update: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 43वां मैच खेला गया। यह मैच शनिवार 11 नवंबर को डबल हेडर मुकाबले का पहला मैच रहा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मैच के लिए तैयार दिखी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का बेहतर प्रदर्शन दिखा। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से बांग्लादेश पर जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया का यह फॉर्म वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे चरण यानी सेमीफाइनल के लिए विपरीत टीम के सामने चुनौती बन सकता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से और अच्छे प्रदर्शन को उम्मीद थी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 306 रन का 8 विकेट के नुकसान पर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा जिसे ऑस्ट्रेलिया टीम ने 32 गेंदे शेष रहते पूरा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ी जीत मिली है।

तौहिद के अर्धशतक से बांग्लादेश ने बनाया था बड़ा स्कोर

बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, 306 रन का स्कोर बनाया। ओपनर बल्लेबाज लिट्टन दास और तंजिद हसन 36 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। पहला विकेट 12 वें ओवर में दूसरी गेंद पर तंजीद हसन का गिरा। नजमुल हुसैन शान्तो लिट्टन दास का साथ देने क्रीज पर आए,टीम को 100 अंक के पर ले गए। फिर 17 वें ओवर के चौथी गेंद पर लिट्टन दास भी आउट हो गए। तौहिद हृदय क्रीज पर आए, शान्तो के साथ मिलकर बांग्लादेश को 170 के स्कोर पर ले गए। नजमुल शान्तो 45 रन की पारी 57 गेंदों में खेलकर आउट हो गए। महमूदुल्लाह क्रीज पर आए 32 रन की पारी खेलकर 214 रन पर पहुंचा कर आउट हो गए। इसी प्रकार मोहम्मद रहीम, मेहदी हसन, नूर अहमद 21 , 29 और 7 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। अंत के गेंदों के लिए मेहदी हसन और तस्कीन अहमद क्रीज पर नाबाद रहें। टीम को 50 ओवर में 306 के स्कोर पर ले गए।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी बांग्लादेश बल्लेबाजों को क्रीज़ पर आमंत्रित किया। जिसके बाद बांग्लादेश टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। जिसको चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर क्रीज पर आए। लेकिन तीसरे ही ओवर में पांचवीं गेंद पर ट्रैविस हेड 11 गेंदों में 10 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश के लिए पहला विकेट तस्कीन अहमद के नाम रहा। मिचेल मार्श क्रीज पर आए, डेविड वॉर्नर के साथ 120 रन की साझेदारी करके डेविड वॉर्नर अर्धशतकीय पारी खेलकर ड्रेसिंग रूम लौट गए। 23 वें ओवर में पहली गेंद पर 53 रन की पारी 61 गेंदों पर खेलकर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने बचे हुए 175 रन बनाए। जिस दौरान मिचेल मार्श ने अपना शतक पूरा किया। 132 गेंदों पर 177 रन की पारी खेलकर मिचेल मार्श नाबाद रहे। वही स्टीव स्मिथ भी अपना अर्धशतक पूरा करके नाबाद रहें। 64 गेंदों पर 63 रन की पारी खेलकर स्टीव स्मिथ नाबाद (Not Out)रहे।

Tags:    

Similar News