World Cup 2023 AUS vs SL Highlights: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का 14 वां मैच खेला गया। यह मैच सोमवार 16 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच के लिए तैयार दिखी। कुशल मेंडिस के नेतृत्व में, श्रीलंका की टीम तीसरे मैच में जीत के लक्ष्य से उतरी थी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों मैच में एक भी मैच नहीं जीते थे। वहीं, दूसरी ओर श्री लंका ने भी दो मैच खेले है और एक भी नहीं जीते थे। प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका आठवें नम्बर पर थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच नहीं जितने के कारण टेबल में आखिरी नम्बर पर आ चुकी थी। लेकिन आज खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्रर्दशन में सुधार कर लिया हैं। श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। श्री लंका बल्लेबाज़ी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गईं। जिसके बाद रन चेज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम क्रीज़ पर आई। 5 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया 215 स्कोर के साथ लक्ष्य को पा लिया हैं । इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को यह पहली जीत मिली है। श्रीलंका की लगातार तीसरी हार है।