World Cup 2023 ENG vs BAN Highlights: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हराया, वर्ल्ड कप में पहली जीत
25 ओवर में 81 के स्कोर पर बांग्लादेश
11 वां ओवर डालने सैम करन आए, इस ओवर में लिटन दास का 50 रन क आंकड़ा पूरा हुआ। इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 12 वां ओवर डालने मार्कवुड आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 13 वें ओवर के लिए सैम करन आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 14 वां ओवर डालने मार्क वुड आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 15 वें ओवर के लिए, सैम करन क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त के साथ 81 के स्कोर पर है।
चौथी सफलता इंग्लैंड के नाम, मेहदी हसन आउट, 10-57/4
9 वां ओवर डालने क्रीस वोकर्स आए, ओवर के तीसरी गेंद पर चौथी सफलता मिली। मेहदी हसन आउट हो गए। 7 रनों की पारी 8 गेंद पर खेलकर आउट हो गए। मुस्तफिजुर क्रीज पर आए, 49 के स्कोर पर बांग्लादेश आ चुकी है। 10 वां ओवर डालने रीस टॉप्ली आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली।
शाकिब आउट, तीसरी सफलता इंग्लैंड को
रीस टॉप्ली का हैट्रिक पूरा हुआ। शाकिब अल हसन को विकेट 6वें ओवर में लिया। 9 गेंद पर 1 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मेहदी हसन क्रीज पर आए, इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। सातवां ओवर डालने क्रीस वोकर्स आए, 2 चौके के साथ 15 रन की बढ़त मिली। 8 वें ओवर के लिए रीस टॉप्ली आए,
तीसरे ओवर के लिए, क्रीस वोकर्स आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली।चौथा ओवर डालने रीस टाप्ली आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। चौथे ओवर के लिए रीस टॉप्ली आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली।
इंग्लैेड को दूसरे ओवर में , डबल सफलता
दूसरे ओवर में पहली सफलता मिली। तंजीद हसन आउट हो गए, 14 के स्कोर पर बांग्लादेश 1 विकेट गवां चुकी है। सांतो क्रीज पर आए, पहली ही गेंद पर आउट हो गए। शाकिब अल हसन क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली।
बांग्लादेश बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर
बांग्लादेश बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर, तंजीम और लिटन दास क्रीज पर मौजूद हैय़ पहला ओवर डालने क्रीस वोकर्स आए, लगातार तीन चौके के साथ शुरुआत की। पहले ओवर मे 12 रन की बढ़त मिली।
365 का टारगेट बांग्लादेश को
रीस तोपले क्रीज पर मौजूद है। 364 का स्कोर बनाने में सफल रही। 9 विकेट के नुकसान पर यह स्कोर बनाया। 365 का रन दूसरी टीम को दिया।
आखिरी ओवर में 9वां विकेट गिरा
50 वां ओवर डालने तस्कीन आए, ओवर के गेंद पर तस्कीन को सफलता मिली। क्रीस वोकर्स आउट हो गए।
आठवां विकेट गिरा, मेहदी हसन का 4 विकेट का पॉल पूरा
48 वां ओवर डालने शोरिफुल इस्लाम आए, इस ओवर में 9 रनकी बढ़त मिली। 49 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, इंग्लैंड का 350 का आंकड़ा पूरा हुआ। मेहदी हसन के नाम चौथा विकेट रहा। आदिल राशिद आउट हो गए, मार्क वुड क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली।
महादी हसन की हैट्रीक , सातवां विकेट गिरा
46 वां ओवर डालने शोरिफुल आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 47 वां ओवर डालने मेहदी हसन आए, सैम करन आउट 15 गेदो पर 11 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। क्रीस वोकर्स क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रनकी बढ़त मिली। 337 के स्कोर पर इंग्लैंड आ चुकी है।