World Cup 2023 ENG vs SA Highlights: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का 20 वां मैच खेला गया। यह मैच शनिवार 21 अक्टूबर को होने वाले डबल हेडर मैच का दूसरा मैच रहा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में इंग्लैंड ने अपने तीन मैच में एक मैच जीते थे। वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने भी तीन मैच खेले थे और दो मैच में जीत हासिल कर पाई थी। प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड छठवें नम्बर पर था। वहीं साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर थी। साउथ की नजर जहां एक तरफ अपनी तीसरी जीत दर्ज करने पर थी। वहीं, इंग्लैंड टीम अपनी दूसरी जीत हासिल करने के लक्ष्य से मैदान में उतरी थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जिसके बाद साउथ अफ्रीका टीम मैदान में खेलने उतरी। साउथ अफ्रीका टीम 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाने में सफल रही। जिसमे हेनरिक क्लासेन का शतक बहुत ही खास रहा। इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका ने 400 रन का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करने उतरे इंग्लैंड टीम ने अपने शुरुआती 10 ओवर में 4 विकेट गवां दिए। जिसके बाद अगले 10 ओवर में 4 विकेट गवां दिए। जिससे इंग्लैंड टीम 22 रनों पर 170 का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 230 रनों से बड़ी हार दी है। आज के मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब हेनरिक क्लासेन के नाम रहा। जिन्होंने शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका ने आज एतिहासिक जीत हासिल की है।