World Cup 2023 NZ vs BAN Highlights: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता वर्ल्ड कप में तीसरा मैच, बांग्लादेश की दूसरी हार

Update:2023-10-13 17:15 IST
Live Updates - Page 4
2023-10-13 10:09 GMT

बांग्लादेश 100 के पार, 22-106/4

21 वां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए, इस ओवर में शाकिब के एक चौके के साथ 7 रन की बढ़त मिले। बांग्लादेश 100 रन का आंकड़ा पार कर चुका है। 22 वां ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर मुश्फिकुर रहिम और शाकिब अल हसन के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। इस ओवर में 6 रन की बढ़त के साथ 106 के स्कोर पर बांग्लादेश पहुंच चुका है। 

2023-10-13 09:54 GMT

20 ओवर में 93 रन 4 विकेट के नुकसान पर

16वां ओवर डालने मैट हेनरी आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 17 वें ओवर के लिए, मिचेल  सेंटनर क्रीज पर आए, इस ओवरमें एक भी रन नहीं मिले। 18 वें ओवर के लिए  मैट हेनरी क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 81 के स्कोर पर है। 19 वें ओवर के लिए मिचेल सेंटनर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 20 वा ंओवर डालने मैट हेनरी आए, इस ओवर में 2 चौके के साथ 10 रन मिले। बांग्लादेश 93 के स्कोर पर है। 4 विकेट का नुकसान अब तक बांग्लादेश को हो चुका है। 

2023-10-13 09:31 GMT

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, 15-73/4

13 वें ओवर के पहले गेंद पर ग्लेन फिलिप ने शांतो का विकेट लिया । शांतो 7 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मुशफिकुर रहिम क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 14 वें ओवर के लिए, लॉकी फार्ग्यूसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 61 के स्कोर पर 4 विकेट का नुकसान हुआ। 15 वें ओवर के लिए ग्लान फिलिप क्रीज पर आए, इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-13 09:31 GMT

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

12 वा ंओवर डालने लॉकी फार्ग्यूसन क्रीज पर आए, ओवर के  चौथी गेंद पर मेहदी हसन 46 गेंदो में 30 रन  कीपारी खेलकर आउट हो गए। शाकिब अल हसन क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन मिले। 

2023-10-13 09:12 GMT

क्रीज पर मेहदी हसन और शांतो मौजूद है। मिचेल सेंटनर क्रीज पर 9 वां ओवर डालने आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 10 वां ओवर डालने लॉकी फर्ग्यूसन आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 11 वां ओवर डालने मिचेल सेंटनर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 

2023-10-13 08:57 GMT

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

6 वां ओवर डालने हेनरी आए,  इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 7 वां ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट आए,  इस ओवर में 1रन की बढ़त मिली। 8 वें ओवर के लिए, लॉकी फार्गयूसन  क्रीज पर आए, 8 वें ओवर के आखिरी गेंद पर तंजीद हसन आउट हो गए। तंजीद के नाम 17 गेंदो में 16 गेंद की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 2  रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 40 के स्कोर पर है। 

2023-10-13 08:45 GMT

5 ओवर में 30 के स्कोर पर बांग्लादेश

तीसरा ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। चौथा ओवर डालने हेनरी आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त के साथ बांग्लादेश 22 के स्कोर पर है। पाचवां ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट आए, तंजीद हसन के दो चौके के साथ 30 के स्कोर पर बांग्लादेश पहुंच चुकी है।

2023-10-13 08:34 GMT

पहली गेंद पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने खेलना शुरू ही किया था कि पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के लिटन दास बिना खाता खोले आउट हो गए। मैट हेनरी के कैच से जीरो पर बांग्लादेश ने पहला विकेट गवां दिया। मेहदी हसन क्रीज पर आए, पहले ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। दूसरा ओवर डालने हेनरी आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली।

2023-10-13 08:31 GMT

बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू

बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज लिटन दास और तंजिद हसन क्रीज़ पर मौजूद है। पहला ओवर डालने ट्रेंट बोल्ट क्रीज़ पर आए।

2023-10-13 08:07 GMT

यहां देखें प्लेयिंग 11(Playing 11):

बांग्लादेश प्लेयिंग 11(Bangladesh Playing 11):

लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

न्यूजीलैंड प्लेयिंग 11(New Zealand Playing 11):

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Tags:    

Similar News