World Cup 2023 NZ vs BAN Highlights: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 11वां मैच खेला गया। यह मैच शुक्रवार 13 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। शाकिब अल हसन के नेतृत्व में बांग्लादेश क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच के लिए तैयार रही। केन विलियमसन के नेतृत्व में, न्यूजीलैंड की टीम तीसरे मैच में जीत के लक्ष्य से उतर थी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में न्यूज़ीलैंड ने अपने दोनों मैच जीते है। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश एक जीत और हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर है। जिसके बाद बांग्लादेश की नजर न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत पर थी। लेकिन बांग्लादेश अपना तीसरा मैच भी हार गई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मैच में वापसी करके टीम की कप्तानी संभाली। विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बांग्लादेश पहले बल्लेबाज़ी करने आई। बांग्लादेश 245 का स्कोर 9 विकेट खोकर बना पाई। न्यूजीलैंड के सामने 246 रन का लक्ष्य रखा। जिसे न्यूजीलैंड ने सिर्फ 2 विकेट गवाकर डेरिल मिचेल और केन विलियमसन की शानदार पारी के बल पर जीत लिया। 246 का लक्ष्य न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर में ही बना लिया। आखिरी चार रन के लिए मिचेल ने छक्का लगाकर लक्ष्य का स्कोर पूरा किया। जिससे न्यूजीलैंड यह मैच 8 विकेट से जीत गई। न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 में लगातर तीसरी जीत मिली है। जिससे न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में 1.6 रन रेट के साथ शीर्ष पर बना हुआ है।