India Vs Pakistan World Cup 2023: पाकिस्तान के वे गेंदबाज जिनसे बचकर रहना होगा भारत के बल्लेबाज़ों को

India Vs Pakistan ODI World Cup Match:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गजों के अतिरिक्त मोहम्मद तल्हा, मोहम्मद रिजवान और हसन अली जैसे बड़े दावेदारों का भी नाम शामिल हैं।

Update:2023-06-27 16:08 IST
India Vs Pakistan ODI World Cup Match (Pic Credit -Social Media)

India Vs Pakistan ODI World Cup Match: शेड्यूल आज जारी कर दिया गया है जिसमें पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मुकाबले पर खास तौर पर सबकी नजर रही। आपको बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबला 15 अक्टूबर को होना है। इस टूर्नामेंट के मैच के लिए पाकिस्तान की टी20 विश्व कप की टीम तैयार है। पाकिस्तान टीम भारत की मेज़बानी से ने खुश थी लेकिन अब मैच पर फोकस रखते हुए टीम तैयार है।

चौकाने वाली बात यह है कि अबकी पाकिस्तान टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ नए जोशीले व उत्साही खिलाड़ियों को भी जगह दिया गया हैं। जो खेल के इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के तरफ़ से बचाव के साथ हमला करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम अबकी अपने जोरदार टीम के साथ वर्ल्ड कप में मैच खेलने उतरेगा।

ये गेंदबाजों से बचना होगा मुश्किल

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में शानदार गेंदबाजी का खिताब, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन जैसे खिलाड़ियों के नाम है। यह ऐसे गेंदबाज है जो भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों की परेशानियों को बढ़ा सकते है। इसी के साथ पाकिस्तान टीम में ऐसे कुछ ऑलराउंडर भी है जो समय आने पर घातक गेंदबाज भी साबित हो सकते है, उनमें शादाब, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम का नाम शामिल है। टीम में ज़रूरत होने पर खुशदिल भी अपनी गेंद आजमा सकते है। चोट के कारण बेहतरीन गेंदबाज उस्मान कादिर को टीम में नहीं लिया गया है उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। और उनकी जगह फखर जमान को रखने की उम्मीद है।

पाकिस्तान के गेंदबाजो को घातक कहने का यह है कारण

शाहीन शाह अफरीदी के क्रिकेट रिकॉर्ड को ध्यान में रखकर बात किया जाए तो यह 25 टेस्ट मैच, 32 ओडीआई मैच और 46 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। साथ ही टेस्ट मैच में 99 विकेट, ओडीआई मैच में 62 विकेट और T20 इंटरनेशनल मैच में 57 विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं।

नसीम शाह के रिकॉर्ड की बात करे तो, अब तक क्रिकेट करियर में 13 टेस्ट मैच 3 ओडीआई मैच और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। जिसमें टेस्ट मैच में 33 विकेट, ओडीआई मैचों में 10 विकेट और T20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं।

हारिस रऊफ के क्रिकेट रिकार्ड की बात करें तो, अब तक 15 ओडीआई मैच और 56 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ओडीआई मैचों में 29 विकेट, तथा T20 इंटरनेशनल मैचों में 70 विकेट के रिकॉर्ड का खिताब हैं।

मोहम्मद हसनैन के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अब तक मात्र 8 ओडीआई मैच और 27 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें से ओडीआई मैच में 12 विकेट तथा T20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट लिए हैं।

पाकिस्तान 2007 में ट्वेंटी ट्वेंटी विश्व कप के ओपनिंग सीरीज में सेकंड पर रहकर उपविजेता का ताज पहना था, और 2009 में दूसरा सीरीज जीता। इसके बाद से तब अब तक फाइनल में नहीं पहुंच पाया हैं। इस बार, पाकिस्तान को भारत, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के साथ सुपर 12 के दूसरे ग्रुप में जगह दिया गया है।

यह हो सकती है पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में प्लेइंग टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), शान मसूद, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, शाहीन शाह अफरीदी,फखर जमान।

Tags:    

Similar News