ICC T20I World Cup 2024: रोहित शर्मा को मिल सकता है वर्ल्ड कप जीतने का एक और मौका, टी 20 में करेंगे भारत का नेतृत्व
ICC T20I World Cup 2024: दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा होने वाली है। ऐसा कहतजा रहा है कि रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में कप्तानी करने के लिए कहा जा रहा है।
ICC T20I World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट में इस समय बहुत उथल पुथल चल रहा है। विश्व कप(World Cup 2023) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। रोजर बिन्नी की नेतृत्व वाली BCCI ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित सहयोगी स्टाफ को विस्तार देने का फैसला किया है। फाइनल में हार मिलने के बाद बीसीसीआई चाहता है कि राहुल द्रविड़ इस पद पर बने रहें। भारतीय टीम को भी राहुल और उनके सहयोगी स्टाफ के प्रशिक्षण की आवश्यकता है।
रोहित शर्मा बन सकते है टी 20 टीम के कप्तान
राहुल द्रविड़ को कोच बनाए रखने के बाद BCCI रोहित शर्मा को भी टी20 टीम का कप्तान बनाना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह जल्द ही दिल्ली में अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले पैनल से मुलाकात करेंगे। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टीमों और टी20 विश्व कप 2024 के लिए चर्चा करेंगे। हार्दिक पांड्या के दक्षिण अफ्रीका टी20I से बाहर होने के बाद बताया जा रहा है कि, सूर्यकुमार यादव या रोहित शर्मा प्रोटियाज मेन के खिलाफ टीम का नेतृत्व कर सकते है। एशिया कप और वर्ल्ड कप में रोहित की शानदार कप्तानी देखने के बाद BCCI वापस से रोहित शर्मा को ही बतौर कप्तान देखना चाहते है।
टी 20 विश्व कप के लिए BCCI को रोहित शर्मा पर भरोसा
बीसीसीआई सूत्र ने मीडिया को बताया कि," हार्दिक पांड्या के वापस आने पर टी20 टीम में बदलाव होगा। लेकिन बीसीसीआई को लगता है कि अगर रोहित टी20I में नेतृत्व करने के लिए सहमती देते हैं, तो वह टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में नेतृत्व करेंगे। यदि रोहित शर्मा सहमत नहीं होते हैं तो दक्षिण अफ्रीका में T20I के लिए कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार बने रह सकते है।"
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर लिया फैसला
विराट कोहली(Virat Kohli) ने कथित तौर पर बीसीसीआई(BCCI )से दक्षिण अफ्रीका(IND vs SA) के सफेद गेंद दौरे से छुट्टी मांगी है। यह निर्णय उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के आधार पर लिया जा सकता है। रोहित की तरह विराट ने भी पिछले एक साल से ज्यादा समय से टी20(T20) नहीं खेला है। वनडे वर्ल्ड कप या चैंपियंस ट्रॉफी(World Cup and Champions Trophy)अभी दूर है। विराट के फैसले से लगता है कि वह अभी अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं।