टीम इंडिया में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप के लिए मौका, पंत का कट सकता है पत्ता
ICC T20 World Cup 2022: एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम लगातार तीसरी बार खिताब जीतने से वंचित रह गई। लेकिन अब टीम इंडिया का पूरा ध्यान अक्टूबर में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर रहेगा। बीसीसीआई द्वारा अगले हफ्ते टी-20 वर्ल्ड कप का एलान किया जाएगा।
ICC T20 World Cup 2022: एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम लगातार तीसरी बार खिताब जीतने से वंचित रह गई। लेकिन अब टीम इंडिया का पूरा ध्यान अक्टूबर में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर रहेगा। बीसीसीआई द्वारा अगले हफ्ते टी-20 वर्ल्ड कप का एलान किया जाएगा। ऐसे में अब सभी की निगाहें भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप पर रहने वाली है। एशिया कप में टीम से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को टी-20 विश्वकप टीम में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है। चलिए नज़र डालते है उन खिलाड़ियों के नामों पर जिनको टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलना बिल्कुल पक्का माना जा रहा है....
कोहली, रोहित और सूर्यकुमार पर बल्लेबाजी का दारोमदार:
टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी का दारोमदार टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पर रहने वाला है। विराट कोहली ने एशिया कप में काफी शानदार बल्लेबाजी की। उनके अलावा रोहित शर्मा भी अच्छी फॉर्म में नज़र आए। टी-20 विश्वकप में रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करते नज़र आ सकते है। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे। जबकि चौथे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।
पंत, कार्तिक और सैमसन में से किसे मिलेगा मौका?
भारत की टी-20 विश्वकप में सभी की निगाहें विकेटकीपर बल्लेबाज़ पर रहेगी। क्योंकि टीम इंडिया में लगातार ऋषभ पंत को मौका दिया जा रहा है। जिनका व्हाइट बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। ऐसे में उनकी जगह दो और नामों पर विचार किया जा सकता है। जिसमें एक तो सबसे खतरनाक मैच फिनिशर दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है और दूसरा संजू सैमसन का। ये दोनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सबसे अधिक फिट नज़र आ रहे हैं। अब यह अगले कुछ दिन में ही पता चल जाएगा कि इनमें से किसे मौका दिया जाएगा।
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी तय:
एशिया कप में मिली हार की सबसे प्रमुख वजह टीम इंडिया की अनुभवहीन गेंदबाजी रही। लेकिन विश्वकप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है। टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल अपनी चोट से उभर गए हैं। इन दोनों का चयन लगभग तय माना जा रहा है। जबकि इनके अलावा मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को भी विश्वकप टीम में जगह मिलती दिख रही है। इन चारों गेंदबाजों पर टीम इंडिया को खिताब जीताने का पूरा दारोमदार रहने वाला है। इनके अलावा हार्दिक पंड्या भी अपनी तेज़ गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान करते नज़र आएंगे।
रविचंद्रन,रवि बिश्नोई और चहल को मिलेगा मौका:
टीम इंडिया में दो स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है। इसमें भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल का नाम फिक्स बताया जा रहा है। रिज़र्व स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई सबसे आगे नज़र आ रहे हैं। जबकि एक स्पिन ऑलराउंडर को भी टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। अगर रविंद्र जडेजा फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं तो उनकी जगह अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया का टिकट मिलेगा।
ऐसे हो सकती हैं टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल।